Advertisement

8 नवंबर को लॉन्च होंगे Moto M और Lenovo Vibe P2, जानकारी लीक

जब से मोटोरोला को लेनोवो ने खरीदा है कंपनी लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इससे पहले कंपनी गिने चुने ही स्मार्टफोन लाती थी जो हिट होते थे.  बहरहाल Moto M कंपनी का अगला स्मार्टफोन होगा जिसकी जानकारियां लीक हो रही हैं और यह 8 नवंबर को लॉन्च हो सकता है.

TENAA पर दर्ज Moto M की कथित फोटो TENAA पर दर्ज Moto M की कथित फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

लेनोवो की सहायक कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में भारत में मॉड्यूलर स्मार्टफोन Moto Z लॉन्च किया है. लेकिन अब इसके अगले स्मार्टफोन यानी Moto M की जानकारी कथित तौर पर लीक होनी शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह 8 नवंबर को लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा इसकी दिन लेनोवो Vibe P2 के लॉन्च होने की भी खबर है.

Advertisement

ऑनलाइन लीक से यह जाहिर होता है कि Moto M को Kung-Fu भी कहा जा रहा है. यह मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन होगा जिसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. और जैसा ट्रेंड है यह भी मेटल बॉडी वाला बजट स्मार्टफोन होगा जिसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा.

टेक ड्रॉयडर के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है और MediaTek का प्रोसेसर लगा है. इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. जैसा की आपको पता है मोटोरोला एक प्लस मॉडल भी लाता है तो जाहिर है Moto M Plus भी होगा, जिसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.

कुछ महीने पहले चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर इसकी कथित जानकारी दर्ज हुई थी जिसके मुताबिक इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई ह. इसके अलावा इसकी बैट्री 3,000mA की होगी और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्स्ल का.

Advertisement

टेकड्रॉयडर की रिपोर्ट के मुताबिक Moto M के साथ Lenovo Vibe P2 भी लॉन्च होगा. इसे IFA 2016 के दौरान पेश किया गया था और यह P1 का अगला वर्जन होगा.

Vibe P2 के स्पेसिफिक्शन भी कमोबेश सामने आ गए हैं.
Vibe P2 में 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी और यह क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलेगा. इसके दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी जबकि दूसरे में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी होने की उम्मीद है.

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैट्री मानी जा रही है जो 5,100mAh की होगी जो इस सेग्मेंट में काफी पावरफुल है. इसके अलावा इसका रियर पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन मेटल फिनिश होगा और साइड में मेटल फ्रेम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement