
मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन मोटो G 4G घोषित हो गया है. कंपनी ने इसमें कई बेहतर फीचर दिए हैं. यह फोन अभी इंग्लैंड में नेटवर्क 3 के जरिये बेचा जाएगा और जल्दी ही यहां भी आएगा.
इस फोन का स्क्रीन 4.5 इंच का है और इसे गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिला हुआ है. यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर आधारित है. यह 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. बताया जाता है कि इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है.
इस फोन के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है. इसकी कीमत इंग्लैंड में 130 पाउंड है जिसका मतलब हुआ कि यह भारत में अगर बिकेगा तो दस हजार रुपये के नीचे ही. अगर इस दाम में यह फोन आता है तो इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो सकती है.