Advertisement

माउंट आबू के जंगलों में हालात सुधरे, आग पर काफी हद तक काबू

राजस्थान में माउंट अबू के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में सफलता मिलती नजर आ रही है. हालांकि अभी तक आग पर पूरे तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है.

माउंट अबू के जंगलों में आग पर काबू माउंट अबू के जंगलों में आग पर काबू
शरत कुमार
  • माउंट अबू,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

राजस्थान में माउंट अबू के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में सफलता मिलती नजर आ रही है. हालांकि अभी तक आग पर पूरे तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है. लगातार चल रही हवा के चलते आग को बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही आग भड़कने की भी आशंका बरकरार है.

हालांकि प्रशासन एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सुलग रहे दावानल को कंट्रोल करने का दावा कर रहा है. सोमवार को पूरे दिन सेना ने मोर्चा संभाला. जबकि हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का काम बंद रहा.

Advertisement

बता दें कि चार दिनों से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. ग्राउंडफायर के दर्जन भर से ज्यादा स्पॉट को कंट्रोल कर लिया गया है. एक दो जगह आग लगी है. वहां भी काबू पाने की कोशिश की जारी है. इस दौरान कई घंटो तक ट्रैफिक जाम का असर भी रहा.

सिरोही जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पहाड़ियों पर आग बुझाने का काम जारी है. सेना के जवान फॉरेस्ट कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि आग कैसी लगी इसका पता लगाया जा रहा है. हालांकि भीषण गर्मी के चलते आग लगने का अनुमान भी जताया जा रहा है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को अचानक आग कई किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद सेना, एयरफोर्स सीआरपीएफ के जवानों को रेस्क्यू पर लगाया गया. जंगल के गहरे खाई वाले इलाकों में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद से पानी का लगातार 3 दिनों तक छिड़काव किया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीते लंबे वक्त बाद यहां इतनी भीषण आग लगी है. आग के फैलने का कारण वन विभाग की लापरवाही भी मानी जा रही है. दरअसल गर्मी की शुरुआत होने से पहले ही वन विभाग के नियमो के तहत सघन वन क्षेत्र में फायर लाइन बनाई जाती है. ग्रामीणों के साथ बैठक की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement