Advertisement

PAK में मार्शल लॉ लगाने की मांग, राहिल शरीफ को सत्ता सौंपने के पोस्टर लगे

पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी 'मूव ऑन पाकिस्तान' ने देश के 13 शहरों में ये पोस्टर्स लगाए हैं. इनमें राहिल शरीफ से कहा गया है कि देश में मार्शल लॉ लगाएं और टेक्नोक्रैट्स की सरकार बनाएं. साथ ही खुद सरकार की कमान संभालें.

राहिल शरीफ और नवाज शरीफ राहिल शरीफ और नवाज शरीफ
प्रियंका झा
  • इस्लामाबाद,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार आए कुछ ही साल बीते हैं और वहां फिर से सेना के शासन की मांग उठने लगी है. पाकिस्तान के कई शहरों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें सेना प्रमुख राहिल शरीफ को देश की कमान सौंपने की मांग की गई है.

पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी 'मूव ऑन पाकिस्तान' ने देश के 13 शहरों में ये पोस्टर्स लगाए हैं. इनमें राहिल शरीफ से कहा गया है कि देश में मार्शल लॉ लगाएं और टेक्नोक्रैट्स की सरकार बनाएं. साथ ही खुद सरकार की कमान संभालें.

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के मुताबिक इस पार्टी ने इससे पहले भी एक कैंपेन चलाया था. जिसमें राहिल शरीफ को अपने रिटायरमेंट पर एक बार फिर विचार करने को कहा था. राहिल शरीफ का कार्यकाल इस साल नवंबर में पूरा हो रहा है.

मूव ऑन पाकिस्तान पार्टी के प्रमुख अली हाशमी ने कहा कि वे चाहते हैं कि देश में सेना का शासन हो और आर्मी चीफ एक ऐसी सरकार बनाए जिसमें टेक्नोक्रैट्स हों. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.

ये पोस्टर्स पाकिस्तान के लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा, रावलपिंडी, फैसलाबाद, सरगोढ़ा और हैदराबाद सहित 13 शहरों में लगाए गए हैं. कराची में लगे एक बैनर में लिखा गया है 'जाने की बातें हुई पुरानी, खुदा के लिए अब आ जाओ'.

तीन साल पहले रजिस्टर्ड हुई थी पार्टी
बता दें कि 'मूल ऑन पाकिस्तान' पार्टी तीन साल पहले रजिस्टर्ड हुई थी. इसी साल फरवरी में इस पार्टी ने राहिल शरीफ के रिटायर न होने की मांग लिए पोस्टर्स लगाए थे. इसके बाद यह पार्टी चर्चा में आ गई थी.पार्टी प्रमुख हाशमी ने कहा कि बीते 40 दिनों से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश में नहीं है और देश अच्छे से चल रहा है. यह इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान को राजनीतिक पार्टी की सरकार की जरूरत नहीं है. देश में सेना का शासन लागू हो जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement