Advertisement

Simmba Audience Review: फैंस का दावा- रणवीर सिंह की फिल्म करेगी बंपर कमाई

Simmba movie audience and celebs review live updates फिल्म सिंबा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिम्बा एक कंप्लीट एंटरटेनर मूवी है. भारतीय फिल्म क्रिटिक्स को सिम्बा पसंद आई है. उन्होंने मूवी को terrific entertainer बताया है.

फिल्म सिम्बा के पोस्टर में रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम) फिल्म सिम्बा के पोस्टर में रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

Simmba movie audience and celebs review live updates: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में हैं. एक्शन पैक्ड मूवी लंबे समय से चर्चा में है. सिम्बा एक कंप्लीट एंटरटेनर मूवी है. गुरुवार को मूवी UAE में रिलीज हुई. वहां सिम्बा को अच्छे रिव्यू मिले हैं, भारतीय फिल्म क्रिटिक्स को भी सिम्बा पसंद आई है. उन्होंने मूवी को terrific entertainer बताया है.

Advertisement

ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने मूवी को Winner घोषित किया है. उन्होंने रणवीर सिंह-सारा अली खान की फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एक सोलिड, पावरफुल मैसेज के साथ बनी कंप्लीट एंटरटेनर मूवी. रोहित शेट्टी ने दोबारा कर दिखाया. रणवीर सिंह ने भी, वे मूवी में Outstanding हैं. सीटियां, तालियां, ठहाकों की गारंटी है. उम्मीद है सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर आंधी लेकर आएगी.  

तरण आदर्श ने रोहित शेट्टी को हिंदी सिनेमा में वर्तमान का मनमोहन देसाई बताया है. दर्शकों को भी रणवीर की मसाला मूवी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर फैंस ने सिंबा देखने के बाद रिव्यू दिया है. रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. सिम्बा का फर्स्ड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18-25 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं वीकेंड में मूवी के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने का अनुमान है.

Advertisement

अब अच्छे वर्ड ऑफ माउथ फिल्म की कमाई का ग्राफ और बढ़ा सकते हैं. जीरो के खराब प्रदर्शन के बाद मूवी लवर्स को सिम्बा ने बेहतरीन न्यू ईयर गिफ्ट दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement