Advertisement

इस युवा बल्लेबाज ने बताया, कामयाबी के लिए धोनी ने क्या दी थी सीख

अय्यर ने कहा, 'जब मैंने भारतीय टीम में कदम रखा, धोनी ने सलाह दी कि मुझे अखबारों से दूर रहना चाहिए और साथ ही जितना हो सके सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए.'

श्रेयस अय्यर और धोनी श्रेयस अय्यर और धोनी
तरुण वर्मा
  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने एकाग्र रहने के लिए उन्हें मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है. श्रेयस ने यह बात 'ओपन हाउस विद रेनिल' नाम के शो में कही.

अय्यर ने कहा, 'जब मैंने भारतीय टीम में कदम रखा, धोनी ने सलाह दी कि मुझे अखबारों से दूर रहना चाहिए और साथ ही जितना हो सके सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए.'

Advertisement

हसी बोले- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस भारतीय का खेलना जरूरी

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और मैं इसे अच्छे से संभालने की कोशिश करता हूं, लेकिन आलोचना से मुझे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है.'

श्रेयस ने एक रोचक बात साझा करते हुए बताया कि किस तरह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जगह बनाने के बाद उनकी एक महिला मित्र का व्यवहार बदल गया था.

टेस्ट सीरीज से पहले ब्रॉड ने की टीम इंडिया की तारीफ, कही ये बात

उन्होंने कहा, 'जैसे ही नीलामी की खबर बाहर आई, उस लड़की ने मुझे मैसेज भेजना शुरू कर दिया. जब मैंने पूछा कि वह लगातार मुझसे बात करने की कोशिश क्यों कर रही हैं, तो मुझे जवाब मिला की वह मेरे लिए खुश हैं.' अय्यर ने कहा, 'तब मुझे पता चला की वह मेरे पीछे नहीं पैसे के पीछे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement