Advertisement

भारत-बांग्लादेश का आज का वनडे मैच धुल सकता है बारिश में

बांग्लादेश के स्थानीय समय शाम 6 बजे तक भारी बारि‍श की भविष्यवाणी की है, जिससे पहला वनडे के आसार बहुत कम है. यह मैच मीरपुर में भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से खेला जाना है.

India vs Bangladesh India vs Bangladesh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

मीरपुर में गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के पहले वनडे मैच पर भी टेस्ट मैच की तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने बांग्लादेश के स्थानीय समय शाम 6 बजे तक भारी बारि‍श की भविष्यवाणी की है, जिससे पहला वनडे के आसार बहुत कम है. यह मैच मीरपुर में भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से खेला जाना है.

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज टीम इंडिया के लिए कितनी अहम है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत की एक फुल-स्ट्रेंथ टीम मेज़बानों से लोहा लेने के लिए ढाका पहुंची है. गुरुवार को मीरपुर स्टेडियम में दोनों टीमें वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेंगी.

Advertisement

जून 2014 में हुई तीन-वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत जिन 8 खिलाड़ियों को भारत ने आराम दिया था उनमें से 7 खिलाड़ी इस भारतीय टीम का हिस्सा है. भारत के लिए साख दांव पर इसलिए भी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट की कुछ बड़ी टीमों को धूल चटाई है, खासकर अपनी जमीन पर. मीरपुर में होने जा रही ये सीरीज मेज़बानों के लिए इम्तहान साबित होगी तो मेहमानों के लिए भी एक कड़ी परीक्षा लेकर आएगी.

धोनी की वापसी से बढ़ा भारत का जोश
एक स्पेशलिस्ट वन-डे कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ दोबारा जुड़ गए हैं. उनकी सोच और रणनीतियों से टीम अच्छी तरह वाकिफ है. आईपीएल के बाद उन्हें एक लंबा आराम भी मिला है जो न सिर्फ उनके लिए बल्कि टीम इंडिया के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले धोनी ने नेट्स पर पसीना भी जमकर बहाया है. धोनी के अलावा 7 स्पेशलिस्ट वन-डे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं. टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी जीत की इस मुहिम में धोनी का साथ देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

चुनौती देगा बांग्लादेश
अपने घरेलू मैदानों पर पहले जिम्बाब्वे को 5-0 और फिर पाकिस्तान को 3-0 से पीटने के बाद बांग्लादेश के हौसले सातवें आसमान पर हैं. पिछले 3 सालों में बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड को को भी घरेलू मैदानों पर पटखनी दे चुका है. कप्तान मशरफे मुर्तज़ा के नेतृत्व में इस समय बांग्लादेश एक चैंपियन की तरह खेल रही है. मुर्तज़ा के अलावा शाकिब-अल-हसन, तमीम इकबाल, मुश्फीकुर्रहीम, रूबल हुसैन और तस्कीन अहमद ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर बांग्लादेश को पूरा भरोसा है. रूबल हुसैन और तस्कीन अहमद की तेज़ गेंदबाज़ जोड़ी तो टीम इंडिया को पिछले काफी समय से परेशान करती आ रही है. 2014 में अपने डेब्यू मैच में ही तस्कीन अहमद ने भारत के 5 विकेट चटकाए थे और तब से वो बांग्लादेश में स्टार का तमगा पा चुके हैं. 2015 के विश्व कप क्वार्टरफाइनल में भी तस्कीन और रूबल की जोड़ी ने टीम इंडिया को खासा परेशान किया था.

आंकड़े टीम इंडिया के साथ
सीरीज से पहले आंकड़े टीम इंडिया के साथ नजर आते हैं. बांग्लादेशी जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 16 में भारत जीता और 2 में बांग्लादेश, 1 मैच बेनतीजा रहा. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में भी 4 मैच जीतकर भारत ही बीस रहा, 1 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था. बांग्लादेश के लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात बस ये है कि अपनी ज़मीन पर 2012-13 से अब तक उसने 26 मैचों में से 14 में जीत हासिल की है, जबकि 11 बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी की बर्थ भी दांव पर
2017 में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की बर्थ भी इस सीरीज़ में दांव पर लगी होगी. आईसीसी के नियमों के मुताबिक 30 सितंबर तक मेज़बान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी रैंकिंग में टॉप 7 पोजीशन पर रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करेंगी. टीम इंडिया फिलहाल इस सूची में 117 अंकों के साथ नंबर 2 पर है और इस सीरीज़ में मिली जीत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उसका दावा और मजबूत करेगी. वहीं बांग्लादेश फिलहाल 88 अंकों के साथ नंबर 8 पर है लेकिन नंबर 7 पर मौजूद वेस्टइंडीज़ के अंक भी 88 ही हैं. अगर बांग्लादेश इस सीरीज़ में 1 मैच भी जीत लेता है तो वो वेस्टइंडीज़ को पछाड़कर नंबर 7 पर पहुंच जाएगा, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उसके क्वालिफाई करने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. लेकिन अगर भारत ने मेजबानों को 3-0 से हरा दिया तो बांग्लादेश की उम्मीदें ध्वस्त भी हो सकती है.

बरसात के लिए रिज़र्व-डे
2014 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई वन-डे सीरीज़ भारत ने 2-0 से जीती थी और इन दोनों मैचों का नतीजा डकवर्थ-लुईस नियम से ही निकला था, जबकि सीरीज़ का आखिरी वन-डे तो पूरी तरह धुल गया था. पिछले हफ्ते बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट मैच को भी बरसात ने धो कर रख दिया था. वन-डे सीरीज़ में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीनों मैचों के लिए रिज़र्व-डे रखा है यानी अगर बरसात ने खलल डाला और मैच पूरा नहीं हो पाया तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां पहले दिन रुका था, यानि मैच का नतीजा निकलने की गुंजाइश काफी हद तक बनी रह सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement