Advertisement

PM मोदी को दादरी कांड पर बोलना चाहिए: मुफ्ती मोहम्मद सईद

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने दादरी हिंसा पर PM नरेंद्र मोदी की खामोशी को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मसले पर बयान देना चाहिए.

मुफ्ती मोहम्मद सईद (फाइल फोटो) मुफ्ती मोहम्मद सईद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने दादरी हिंसा पर PM नरेंद्र मोदी की खामोशी को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मसले पर बयान देना चाहिए.

मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' के एजेंडे पर काम कर रहे प्रधानमंत्री को दादरी हिंसा पर बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीफ खाने की अफवाह पर मर्डर का मामला दंगे से भी ज्यादा खतरनाक है.

Advertisement

दरअसल, दादरी कांड पर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर अब भी जारी है, जबकि PM मोदी ने इस वारदात पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. मोदी की चुप्पी पर सियासी हलकों में सवाल उठ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला...
ग्रेटर नोएडा के बिसेड़ा गांव में 28 सितंबर की रात बीफ की अफवाह फैली. मंदिर में लाउडस्पीकर से ऐलान हुआ कि एक घर में बीफ यानी गोमांस खाया जा रहा है. इसके बाद बेकाबू भीड़ ने बिसेड़ा गांव में रहने वाले पचास साल के इखलाक के घर में घुसकर तलाशी ली. मांस के कुछ टुकड़े मिलने के बाद इखलाक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई. प्रशासन ने बीफ के आरोप में मर्डर करने वाले और हत्या के बाद हिंसा के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement