Advertisement

मुकुल रॉय ने लिखा लेख, ममता पर साधा निशाना, कहा- 'साइकिल बांटने से नहीं होता अल्पसंख्यकों का उत्थान

टीएमसी सांसद मुकुल रॉय ने अपने लिखे एक लेख में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

मुकुल रॉय मुकुल रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

टीएमसी सांसद मुकुल रॉय ने अपने लिखे एक लेख में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. यह लेख जल्द एक बांग्ला किताब में छपेगा.

मुकुल रॉय का यह लेख किताब 'condition of muslims in Bengal' में 'एक ब्रिंते दुटी कुसुम' (एक डाल पर दो फूल) शीर्षक से छपेगा. इसमें रॉय ने ममता बनर्जी पर बंगाल में मुस्लिम समुदाय से किए गए वादों को पूरा न करने पर तंज किया है.

Advertisement

उन्होंने चार पन्नों के एक लेख में ममता पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, 'सिर्फ कुछ साइकिल वितरण करके अल्पसंख्यकों के उत्थान की आशा नहीं की जा सकती है.' उन्होंने यह भी कहा, 'अल्पसंख्यकों के उत्थान को अंतरराष्ट्रीय मापदंड जैसे, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की संभावनाओं द्वारा देखा जाना चाहिए.'

उन्होंने अपने इस लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की तारीफ भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement