Advertisement

मुलायम के अपने हुए बेगाने, जानें सपा के घमासान पर 10 UPDATE

अखिलेश यादव ने रविवार को नरेश उत्तम को शिवपाल की जगह यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया. नरेश उत्तम ने सर्मथकों के साथ पार्टी दफ्तर पर कब्जा कर लिया.

मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

समाजवादी पार्टी में मचे घमासान में पार्टी के सर्वेसर्वो यानी मुलायम सिंह यादव एक तरह से बिल्कुल अकेले खड़े दिखाई दे रहे हैं. बेटे अखिलेश ने बगावती रूख इस तरह से अपनाया कि पिता मुलायम को पार्टी अध्यक्ष पद से हटा खुद को उस स्थान पर काबिज कर दिया. सिर्फ बेटे ने ही नहीं बल्कि मुलायम के कई करीबियों ने भी जिनके साथ उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा बीता इस दौरान उनके सामने खड़े नजर आ रहे हैं. हालात ये है कि जिस पार्टी को मुलायम ने खड़ा किया आज उसी पर दावा करने के लिए उन्हें चुनाव आयोग के दरवाजे पर खड़ा होना पड़ रहा है.

Advertisement

मुलायम के अपने हुए बेगाने, जानें अब तक किसने क्या किया...

- रविवार को सबसे पहले मुलायम सिंह से मुलाकात कर शिवपाल यादव ने इस्तीफे की पेशकश की.

- रामगोपाल के आपात अधिवेशन में अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया और मुलायम को पार्टी का रहनुमा कहकर उनसे मार्गदर्शन लेने को कहा गया.

- उनके छोटे भाई शिवपाल यादव से प्रदेश अध्यक्ष का पद छिना गया.

- मुलायम सिंह के करीबी अमर सिंह को पार्टी से बाहर किया गया. मुलायम कई बार कह चुके हैं कि अमर सिंह ने कई मौकों पर उनकी बहुत मदद की है.

- अखिलेश यादव ने रविवार को नरेश उत्तम को शिवपाल की जगह यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया. नरेश उत्तम ने सर्मथकों के साथ पार्टी दफ्तर पर कब्जा कर लिया.

- मुलायम ने इस अधिवेशन को असंवैधानिक घोषित किया, इसके बावजूद थे पार्टी के सह-संस्थापक रेवती रमण सिंह, उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, जिन्होंने सम्मेलन की अध्यक्षता की, पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल वहां पहुंचे. बाद में इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

Advertisement

- नरेश अग्रवाल ने कहा कि मुलायम उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा ही नहीं सकते, क्योंकि वे अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं.

- रामगोपाल यादव को तीसरी बार समाजवादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया.

- अधिवेशन में लिए गए सभी फैसलों को असंवैधानिक ठहराने के लिए मुलायम सिंह को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

- रविवार शाम मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टरों की एक टीम मुलायम के लखनऊ स्थित आवास पर मौजूद है और उनकी सेहत की जांच की जा रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद तुरंत जांच और इलाज के लिए डॉक्टर्स को बुलाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement