Advertisement

SP से निकाले जा सकते हें कुछ मंत्री: मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी से कुछ नेता निकाले जा सकते हैं. पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अफसरों ने शिकायत की है और इस बारे में वो मंत्रियों से बैठक करेंगे.

मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव
आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

समाजवादी पार्टी से कुछ नेता निकाले जा सकते हैं. पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने कहा है कि अफसरों ने शिकायत की है और इस बारे में वो मंत्रियों से बैठक करेंगे.

मुलायम ने ये भी कहा कि वो नहीं चाहते कि मंत्रियों का सम्मान कम हो लेकिन रामगोपाल नाराज हैं और कुछ लोगों को पार्टी से निकाला जा सकता है.

Advertisement

समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव मुख्य चिकित्साधिकारी को अगवा कर मारपीट करने के आरोपी बाहुबली नेता विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को दोबारा मंत्री बनाने के सवाल पर भड़क गए और मीडियाकर्मियों को ही सबसे बड़ा दागी करार दे दिया.

राम गोपाल यादव से जब पंडित सिंह के बाबत सवाल पूछा तो वह भड़क गए और कहा कि दागी पंडित सिंह नहीं बल्कि सबसे बड़े दागी आप लोग हैं जो ऐसी बातें कह रहे हैं. यादव ने कहा कि किसी को भी एक मिनट में दागी बना देने वाली मीडिया को जज की भूमिका नहीं अदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दागी वह है जिसको अदालत सजा सुनाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement