Advertisement

बाबरी मस्ज‍िद केस: हाशि‍म अंसारी से बात करेंगे मुलायम

बाबरी मस्जिद केस वापस लेने के मामले में मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि ये मसला गंभीर है और वो खुद याचिकाकर्ता हाशिम अंसारी से बात करेंगे.

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बाबरी मस्जिद केस वापस लेने के मामले में मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि ये मसला गंभीर है और वो खुद याचिकाकर्ता हाशिम अंसारी से बात करेंगे.

बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी बाबरी मस्जिद मुकदमे की पैरवी ना करने और रामलला को आजाद करने की बात कह कर सबको हैरत में डाल दिया था. हाशिम ने यह भी साफ कर दिया है कि वह 6 दिसंबर को मुस्लिम संगठनों की ओर से बुलाए जाने वाले यौमे गम (शोक दिवस) में भी शामिल नहीं होंगे. हाशिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में जमकर कसीदे भी पढ़े हैं.

Advertisement

हाशिम ने हनुमानगढ़ी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ज्ञानदास के साथ मिलकर मंदिर-मस्जिद विवाद सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की घोषणा भी कर डाली है. उन्होंने कहा, 'जो लोग मेरी मुखालफत करते हैं वो बस यही चाहते हैं कि रामलला जेल में रहे और उनकी राजनीति चमकती रहे.'

हाशिम ने पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मोदी अच्छे आदमी हैं. मोदी ने वाराणसी के अंसारी तबके के लोगों के लिए अच्छा काम किया है और अगर वाराणसी के अंसारी बिरादरी के लोग मोदी का साथ देते हैं तो वो भी मोदी का साथ देने से पीछे नहीं हटेंगे.

हाशिम के इस बयान के बाद उनके घर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं. कई साधू-संत हाशिम से मिलने उनके घर पहुंचे और उनसे इस मुद्दे पर घंटों बात की. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और अयोध्या के विधायक तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में कई समाजवादी नेता भी हाशिम के घर पहुंचे और बंद कमरे में हाशिम अंसारी से आधे घंटे तक बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement