Advertisement

प्रभु ने दी खुशखबरी- हवाई जहाज से कम होगा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्‍पीड रेल कॉरिडोर अगले 6 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और इस ट्रेन का किराया हवाई जहाज के किराए से भी कम होगा.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री सुरेश प्रभु
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्‍पीड रेल कॉरिडोर अगले 6 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और इस ट्रेन का किराया हवाई जहाज के किराए से भी कम होगा.

बुलेट ट्रेन 2 घंटे में तय करेगी मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी
रेल मंत्री ने लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान कहा कि यह महात्‍वाकांक्षी परियोजना मुमकिन है और हाई-स्‍पीड ट्रेन का प्रोजेक्ट कॉस्‍ट-इफेक्टिव होगा. मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के 508 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे में पूरा करने की उम्मीद जताई गई है. अभी दुरंतो एक्सप्रेस इस दूरी को पूरा करने में 7 घंटे लगाती है. माना जा रहा है कि इसकी अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा और ऑपरेटिंग स्‍पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

Advertisement

ये सवाल उठाया गया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत बड़ा फंड दिया गया है और इससे देश के दूसरे हिस्सों के प्रोजेक्ट में बाधा खड़ी हो सकती है. इस पर प्रभु ने कहा, 'इस फैसले में किसी तरह का क्षेत्रीय पूर्वाग्रह नहीं है. हर राज्‍य को पहले की तुलना में दोगुना पैसा दिया गया है.'

बुलेट ट्रेन पर खर्च होंगे 97,636 करोड़
मोदी सरकार हाई स्‍पीड रेल प्रोजेक्‍ट के लिए जापान से तकनीकी और आर्थ‍िक मदद ले रही है. जापानी इंटरनेशनल एजेंसी ने इस प्रोजेक्ट की फि‍जि‍बिलिटी स्टडी पहले ही पूरी कर ली है. इस प्रोजेक्‍ट की अनुमानित लागत 97,636 करोड़ रुपये है और इसका 81 फीसदी हिस्‍सा लोन के रूप में जापान देगा.

इन 9 रूटों पर चल सकती है सेमी-हाई स्‍पीड रेल
प्रभु ने बताया कि रेलवे ने सेमी-हाई स्‍पीड रेल के लिए 9 कॉरिडोर की पहचान की है. ये कॉरिडोर हैं- दिल्‍ली-चंडीगढ़, चेन्‍नई-बंगलुरु-मैसूर, दिल्‍ली-कानपुर, नागपुर-बिलासपुर, मुंबई-गोवा, मुंबई-अहमदाबाद, चेन्‍नई-हैदराबाद और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement