Advertisement

मुंबईः विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश, युवक हिरासत में

विमान के स्टाफ का कहना है कि उस यात्री को ऐसा करने से रोका गया तो वह जिद पर अड़ गया. उसे कई बार समझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं माना.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी यात्री से देर तक पूछताछ की पुलिस ने इस मामले में आरोपी यात्री से देर तक पूछताछ की
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है, जो जबरन एक विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए कॉकपिट में जा रहा था.

मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए शख्स के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक घटना इंडिगो एयरलाइन्स के एक विमान में हुई. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E-395 शाम 5.55 बजे मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी.

Advertisement

उसी दौरान फ्लाइट में आया एक यात्री जबरन विमान के कॉकपिट में घुसने लगा. जब एयरहोस्टेस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह अंदर जाने की जिद करने लगा. उस यात्री की इस हरकत से विमान में हंगामा खड़ा हो गया. जिसे देखते हुए विमान के कप्तान ने उस शख्स को फ्लाइट से नीचे उतार कर पुलिस बुला ली.

एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया. पूछने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपना मोबाइल फोन चार्ज करना था. इसलिए वह कॉकपिट में जाना चाहता था.

फ्लाइट के स्टाफ का कहना है कि उस यात्री को ऐसा करने से रोका गया तो वह जिद पर अड़ गया. उसे कई बार समझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं माना. तब जाकर कैप्टन ने सुरक्षा कारणों के चलते उसे फ्लाइट से उतार नीचे दिया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी यात्री से देर तक पूछताछ तो की लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. आरोपी की इस हरकत से फ्लाइट में सवार सभी यात्री घबरा गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement