Advertisement

फांसी देने के लिए मेमन को सुबह पांच बजे जगाया गया

नागपुर सेंट्रल जेल में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन को सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई. उससे पहले याकूब के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी देकर मांग की थी कि उसकी फांसी की सजा पर 14 दिनों की रोक लगाई जाए.

मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

नागपुर सेंट्रल जेल में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन को सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई. उससे पहले याकूब के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी देकर मांग की थी कि उसकी फांसी की सजा पर 14 दिनों की रोक लगाई जाए. उनका मानना था कि दया याचिका खारिज करते वक्त नए तथ्यों पर विचार नहीं हुआ था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि याकूब को पहले ही बहुत वक्त दिया जा चुका है. इसलिए उसकी नई याचिका खारिज की जाती है.

LIVE...

06:47 AM: नागपुर जेल में होगा याकूब के शव का पोस्टमार्टम.
06:30 AM: नागपुर जेल में दी गई याकूब मेमन को फांसी.
06:28 AM: नागपुर जेल के आस-पास धारा 144 लागू.
06:15 AM: याकूब को फांसी घर तक ले जाया गया.
05:37 AM: जेल में याकूब मेमन को नए कपड़े दिए गए.
05:27 AM: नागपुर में याकूब को फांसी देने की प्रक्रिया शुरू.
05:15 AM: याकूब के वकील आनंद ग्रोवर ने कहा- SC का फैसला गलत, मैं बहुत दुखी हूं.
05:00 AM: याकूब मेमन को फांसी देने के लिए उठाया गया
05:00 AM: SC ने खारिज की याकूब की याचिका, फांसी की सजा बरकरार
04:47 AM: SC ने कहा- याकूब की याचिका पर 10 दिनों तक हुई सुनवाई.
04:28 AM: जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि इस अर्जी में नया कुछ भी नहीं है.
04:21 AM: नागपुर जेल में सभी कर्मचारियों से मोबाइल लिए गए, फांसी की तैयारी शुरू.
04:10 AM: किसी भी वक्त आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला.
03:58 AM: सरकारी वकील ने सुप्रीम कोर्ट में शुरू की दलील.
03:56 AM: सुप्रीम कोर्ट में याकूब के वकील ग्रोवर की दलील खत्म.
03:42 AM: वकील ने कहा- याकूब को मिले 14 दिन का समय, जेल मैन्यूल का दिया हवाला.
03:20 AM: जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत और जस्टिस अमिताव रॉय केस की सुनवाई कर रहे हैं.
03:15 AM: सुप्रीम कोर्ट में याकूब के वकीलों की अर्जी पर सुनवाई शुरू.
03:03 AM: याकूब की फांसी के मद्देनजर मुंबई में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
02:50 AM: कोर्ट रूम में सभी वकील मौजूद, चैंबर में सभी जज भी पहुंचे.
02:40 AM: याकूब की फांसी के समर्थन में भगत सिंह क्रांति सेना का प्रदर्शन.
02:30 AM: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नजर बनाए हुए महाराष्ट्र सरकार
02:25 AM: कोर्ट नंबर चार में होगी याकूब केस की सुनवाई.
02:20 AM: वकील आनंद ग्रोवर कोर्ट में याकूब की पैरवी करेंगे.
02:08 AM: अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
01:45 AM: रात 2:30 बजे में सुप्रीम कोर्ट में होगी याकूब केस की सुनवाई.
01:33 AM: फांसी के मद्देनजर नागपुर जेल में खाली पदों को आनन-फानन में भरा गया.
01:32 AM: बेटी का निकाह देखना याकूब की है आखिरी ख्वाहिश.
01:31 AM: फैसला आने के बाद 10 बजे याकूब ने पढ़ी थी नमाज.
01:30 AM: नागपुर जेल में याकूब की होगी 31वीं फांसी, 1984 में दी गई थी आखिरी बार फांसी.
01:27 AM: याकूब की फांसी के लिए लगी है 35 लोगों की टीम.
01:19 AM: नागपुर में रद्द की गई पुलिसवालों की छुट्टी.
01:17 AM: नागपुर में टीवी पर याकूब केस की कवरेज देख रहा है जेल प्रशासन.
01:14 AM: CJI के घर के बाहर वकील कर रहे हैं इंतजार.
01:10 AM: नागपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, जेल से 500 मीटर के अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं.
12:40 AM: निठारी केस में भी ऐसे ही रात को CJI ने लगाया था फैसले पर स्टे.
12:12 AM: रजिस्ट्रार ने याचिका की कॉपी CJI को सौंपी.
11:53 PM: रात में सुनवाई कर सकती है तीन जजों की बेंच.
11:41 PM: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के घर पर मीडिया का जमावड़ा.
11:35 PM: चीफ जस्टिस के घर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार.
11:30 PM: रात दो बजे सुनवाई करेंगे चीफ जस्टिस.

HIGHLIGHTS...

- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी खारिज की याकूब की दया याचिका.
- नागपुर जेल के आसपास सुरक्षा कड़ी. धारा 144 लागू.
- फांसी के मद्देनजर मुंबई में अलर्ट का ऐलान.
- सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच ने खारिज की याकूब की याचिका. दोबारा सुनवाई से किया इंकार.
- महाराष्ट्र के गवर्नर ने भी याकूब मेमन की दया याचिका खारिज कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement