Advertisement

भोजपुरी गाने सुनाने की ख्वाहिश लिए बिग बी के बंगले में घुसा, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

खुद को बिग बी का फैन होने का दावा करने वाले इस शख्स का नाम बुलेट भंवरी लाल यादव है. इसका कहना है कि यह अमिताभ को भोजपुरी में गाने सुनाना चाहता था.

अमिताभ का बंगला अमिताभ का बंगला
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

मुंबई में अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले में रविवार को एक शख्स घुस गया. पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ धारा 447 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

25 साल के इस शख्स ने खुद को पुणे का निवासी बताया है लेकिन मूल रूप से यह बिहार का रहने वाला है. खुद को बिग बी का फैन होने का दावा करने वाले इस शख्स का नाम बुलेट भंवरी लाल यादव है. इसका कहना है कि यह अमिताभ को भोजपुरी में गाने सुनाना चाहता था.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि घटना बीते रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब अमिताभ के फैन 'जलसा' के बाहर जुटे थे. इसी दौरान मौका पाकर यह शख्स फांद गया और सिक्योरिटी वालों को चकमा देते हुए घर में पहुंच गया.

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि वो पकड़े जाने से पहले अमिताभ से मिल पाया या नहीं. इसका कहना है कि वो गलत इरादे से अमिताभ के घर में नहीं घुसा था. हालांकि पुलिस उसे पकड़कर जुहू पुलिस स्टेशन ले गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement