Advertisement

मुंबई में फिर लगी आग, 21 दिनों में 31 लोगों की गई जान

हाल ही में मुंबई में कई जगह आग लगने के मामले सामने आए हैं. कमला मिल्स कंपाउंड का मोजोस पब में आग लग गई. साकीनाका का भानु फरसाण जल गया. मरोल का मैमुना मंज़िल जल गई. कांजुरमार्ग का सिनेविस्ता स्टूडियो जल गया और रे रोड का कमर्शियल शॉप भी जल गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
केशवानंद धर दुबे
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

मुंबई में आग लगने की घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सोमवार सुबह सेशन कोर्ट में आग लग गई. वहीं देर रात रे रोड इलाके की कॉमर्शियल शॉप में भीषण आग लग गई. दोनों जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी. राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

कहां- कहां लगी आग?

हाल ही में मुंबई में कई जगह आग लगने के मामले सामने आए हैं. कमला मिल्स कंपाउंड का मोजोस पब में आग लग गई. साकीनाका का भानु फरसाण जल गया. मरोल का मैमुना मंज़िल जल गई. कांजुरमार्ग का सिनेविस्ता स्टूडियो जल गया और रे रोड की कमर्शियल शॉप भी जल गई.

21 दिनों में 31 लोगों की गई जान

मुंबई में 21 दिनों से आग ने मौत का तांडव मचाया हुआ है. अब तक उसमें 31 लोगों की जान जा चुकी है. इसमें शिवाजी नगर का घाटकोपर का सेशन कोर्ट का अभी ज़िक्र ही नहीं किया है. सोमवार की देर रात जब लोग अपने अपने घरों में जाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान रे रोड के करीब 7 कमर्शियल शॉप में भीषण आग लग गई, ये सभी शॉप में वेल्डिंग का काम होता था. चश्मदीद की मानें तो रात करीब साढ़े 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और दुकानें धू- धू कर जलने लगी, राहत की बात रही की फायर ब्रिगेड की टीम जल्दी से घटनास्थल पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ी और 4 वाटर टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

हालांकि फायर ब्रिगेड का मानना है कि शॉप के अंदर सिलेंडर रखे हुए थे. लेकिन आग सिलेंडर ब्लास्ट से नहीं लगी.

सतर्क रहने की जरूरत

जिस तरह लगातार मुम्बई में आग लग रही है ऐसे में हमें इस बात को लेकर भी सतर्क रहना होगा कि जहां हम काम कर रहे हैं, जिस होटल में हम खाना खा रहे हैं, जिस स्कूल में हम अपने बच्चो को भेज रहे हैं, वहां फायर सेफ्टी मशीन लगा हुआ है या नहीं. आग से बचने के लिए वहां के कर्मचारी को बताया गया है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement