Advertisement

मुंबई और लखनऊ के बीच चलेगी साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस

रेलगाड़ी संख्‍या 22122 लखनऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस 9 अप्रैल से प्रत्‍येक रविवार को लखनऊ से शाम 04.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 05.30 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.

साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस चलेगी साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस चलेगी
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई और लखनऊ के बीच एक नई साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस चलाने का ऐलान किया गया है. इस साप्ताहिक रेलगाड़ी का नंबर 22121/22122 है. ये ट्रेन 8 अप्रैल से चलेगी.

रेलगाड़ी संख्‍या 22121 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई-लखनऊ साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस 8 अप्रैल से प्रत्‍येक शनिवार को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से दोपहर 02.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 22122 लखनऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस 9 अप्रैल से प्रत्‍येक रविवार को लखनऊ से शाम 04.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 05.30 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.

Advertisement

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई-लखनऊ साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, पांच वातानुकूलित 2 टीयर और ग्‍यारह वातानुकूलित थ्री टीयर के डिब्‍बे होंगे. 22121/22122 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई-लखनऊ लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस मुंबई साप्‍ताहिक वातानुकूलित एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी में ठाणे, कल्‍याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, हबीबगंज, झांसी, उरई और कानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement