Advertisement

मुंबई: 60 साल की उम्र में मां बनी महिला

पंजी पटेल 60 साल की उम्र में मां बनकर बहुत खुश हैं. मुंबई की इस महिला ने 3.9 किलो के बच्चे को इन-विट्रो फर्टीलाइजेशन प्रक्रिया से जन्म दिया है. ये कुछ ऐसा है जो इस उम्र में हो पाना मुश्क‍िल है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

पंजी पटेल 60 साल की उम्र में मां बनकर बहुत खुश हैं. मुंबई की इस महिला ने 3.9 किलो के बच्चे को इन-विट्रो फर्टीलाइजेशन प्रक्रिया से जन्म दिया है. ये कुछ ऐसा है जो इस उम्र में हो पाना मुश्क‍िल है.

पंजी कछ की रहने वाली हैं. उन्होंने 35 साल पहले रंछोड से शादी की थी. दोनों पिछले 10 साल से मुंबई में रह रहे हैं. पंजी मां बनने की कोशिश कर ही रही थी कि उल्हें मीनोपॉस हुआ. इसके बाद बहुत इलाज और कोशिशों के बाद भी वह मां नहीं बन पा रही थीं.

Advertisement

उम्र ज्यादा होने के बाद भी पंजी एक बच्चे को जन्म देना चाहती थी. इसका दूसरा रास्ता आईवीएफ तकनीक थी. पंजी आईवीएफ तकनीक से गर्भवती हुई. आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. मेहुल दमानी ने बताया, 'हार्मोन अभाव की वजह से महिला का गर्भाशय बिल्कुल छोटा हो चुका था. इनके केस में मां बन पाना बहुत मुश्क‍िल था, लेकिन इनकी बहुत चाहत थी कि अपने बच्चे को जन्म दें. पिछले साल आईवीएफ तकनीक से इनके पति के स्पर्म से भ्रूण तैयार किया गया. बच्चा मिलने के बाद दोनों ही पति-पत्नी बहुत खुश हैं. ये एक तरह से चमत्कार है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement