Advertisement

बांग्लादेश: इस्लामवादियों ने की मुस्लिम सूफी नेता की गला काटकर हत्या

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस को मुस्लिम धर्मगुरु शाहिदुल्ला की लाश राजशाही सिटी के तनोर उपजिले में आम के बगीचे से मिली. उनके दाहिने हाथ पर घाव के निशान थे और गला कटा हुआ था.

संदिग्ध इस्लामवादियों पर हत्या का शक संदिग्ध इस्लामवादियों पर हत्या का शक
अंजलि कर्मकार
  • ढाका,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

मध्य बांग्लादेश में 65 वर्षीय एक मुस्लिम धर्मगुरु की इस्लामवादियों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. इसके पहले वहां बुद्धिजीवियों, ब्लॉगरों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं.

गला काट कर हुई हत्या
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस को मुस्लिम धर्मगुरु शाहिदुल्ला की लाश राजशाही सिटी के तनोर उपजिले में आम के बगीचे से मिली. उनके दाहिने हाथ पर घाव के निशान थे और गला कटा हुआ था. तनोर पुलिस थाने के प्रभारी अब्दुर रज्जाक ने बताया, 'ऐसा लगता है कि शाहिदुल्ला को पहले उन्हें पीटा गया और उसके बाद गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई.’

Advertisement

हाल के दिनों में हुई कई हत्याएं
बांग्लादेश में हाल के दिनों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों को निशाना बनाते हुए उन पर व्यवस्थित ढंग से हमले किए गए हैं. पिछले महीने आईएसआईएस के आतंकियों ने उदार विचारधारा के एक प्रोफेसर की गला काटकर हत्या कर दी थी. इसके दो दिनों बाद इस्लामवादियों द्वारा ढाका में बांग्लादेश की प्रथम समलैंगिक पत्रिका के संपादक की उनके फ्लैट में हत्या कर दी गई. हत्यारों ने संपादक के एक दोस्त को भी मार डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement