Advertisement

गुजरात के मांडवी तालुका में गरबा में शामिल नहीं हो सकेंगे मुस्ल‍िम

गुजरात में नवरात्र के दौरान गरबा की धूम देखते ही बनती है. पर इस बार गरबा एक अलग वजह से चर्चा में है. दरअसल, इस बार गरबा के कई आयोजकों ने कठोर नियम तय किए हैं. गरबा कार्यक्रम में मुसलमानों की एंट्री पर बैन भी इनमें से एक है.

हर किसी का मन मोह लेता है गुजरात का गरबा हर किसी का मन मोह लेता है गुजरात का गरबा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

गुजरात में नवरात्र के दौरान गरबा की धूम देखते ही बनती है. पर इस बार गरबा एक अलग वजह से चर्चा में है. दरअसल, इस बार गरबा के कई आयोजकों ने कठोर नियम तय किए हैं. गरबा कार्यक्रम में मुसलमानों की एंट्री पर बैन भी इनमें से एक है.

गुजरात के कच्छ में मांडवी तालुका के आयोजकों ने गरबा के आयोजन वाली जगह पर मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. कई तरह के प्रतिबंधों में यह तो केवल एक है, जो कि गरबा आयोजकों और स्थानीय हिंदू संगठन युवा मोर्चा ने लगाया है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर छापी है.

Advertisement

गरबा में हिंदुओं की एंट्री के लिए जो नियम बनाए गए हैं, वे भी 'जरा हटकर' हैं. जो भी गरबा कार्यक्रम में प्रवेश करेगा, उस पर खुद पर गोमूत्र का हल्का छिड़काव करना होगा. साथ ही मस्तक पर तिलक लगाना भी अनिवार्य होगा.

आयोजकों का दावा है कि पिछले साल भी गरबा में अन्य धर्म के लोगों की एंट्री बैन की गई थी. इस साल इसे ज्यादा कठोरता से लागू किया जा रहा है. वैसे मांडवी तालुका में गरबा के दौरान करीब 6 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement