Advertisement

मुस्लिमों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मंदिर के लिए दान की जमीन

बिहार के मुस्लिमों ने सांप्रदायिक सौहार्द की एक नई मिसाल पेश की है. पूर्वी चंपारण के केसरिया में प्रस्तावित दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी जमीन दान में दे दी हैं.

दुनिया के सबसे बड़े मंदिर का प्रस्तावित मॉडल दुनिया के सबसे बड़े मंदिर का प्रस्तावित मॉडल
aajtak.in
  • पटना,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

बिहार के मुस्लिमों ने सांप्रदायिक सौहार्द की एक नई मिसाल पेश की है. पूर्वी चंपारण के केसरिया में प्रस्तावित दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी जमीन दान में दे दी हैं. इस रामायण मंदिर की 380 फुट उंचाई, 2500 फुट लंबाई और 1400 फुट चौड़ाई है. इसमें 72 फुट की उंचाई पर 25 हजार लोगों के लिए एक साथ पूजा-पाठ करने की व्यवस्था है.

बिहार राज्य धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के कठोलिया, बहुआरा और सुंसवा गांव की करीब 200 एकड़ में प्रस्तावित रामायण मंदिर में से 30 एकड़ से अधिक जमीन मुस्लिम परिवारों ने दिए हैं. यदि वे अपनी जमीन नहीं देते तो मंदिर बनना संभव नहीं हो पाता. इन मुस्लिम परिवारों के देख कई हिंदू परिवारों ने अपनी जमीन सहर्ष दे दी.

जमीन दानकर्ता यासीम जफर खान ने कहा कि मंदिर परिसर में हमारी जमीन आ रही थी. निर्माणकर्ताओं के कहने पर हमने जमीन दान कर दी. सांप्रदायिक सौहार्द के लिए ऐसा करना जरूरी है . हम चाहते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के साथ इस क्षेत्र का भी विकास हो.

आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से प्रस्तावित रामायण मंदिर का भूमि पूजन करीब ढाई साल पहले किया गया था. इसका निर्माण कार्य हम जल्द शुरु करना चाहते थे, लेकिन हाल में आए भूकंप को देखते हुए उसके नक्शे में बदलाव किए जा रहे हैं. पूर्वी चंपारण सिस्मिक जोन चार में है, इसलिए मंदिर को भूकंपरोधी बनाया जाएगा.

रामायण मंदिर में रामायण की कथा से जुड़े सभी देवताओं की मूर्तियों के साथ काले ग्रेनाईट का देश का सबसे उंचा एक शिवलिंग (33 फुट) भी स्थापित किया जाएगा. इसका निर्माण तमिलनाडु में करवाया जा रहा है. इसपर श्रद्धालु स्वयं जलाभिषेक कर सकें इसके लिए रैंप बनाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement