Advertisement

Myntra का Blink Go फिटनेस ट्रैकर लॉन्च, कीमत 4,199 रुपये

फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले मिंत्रा ने भारत में अपना नया स्मार्ट वियरेबल डिवाइस Blink Go लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत 4,199 रुपये रखी है. इस स्मार्ट वियरेबल डिवाइस को 22 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Blink Go Blink Go
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले मिंत्रा ने भारत में अपना नया स्मार्ट वियरेबल डिवाइस Blink Go लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत 4,199 रुपये रखी है. इस स्मार्ट वियरेबल डिवाइस को 22 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

इस फिटनेस बैंड को Myntra-Jabong इनोवेशन लैब्स में तैयार किया गया है और ये लैब की तरफ से पहला प्रोडक्ट है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Blink Go के जरिए यूजर्स अपने फिटनेस पैरामीटर्स को मॉनिटर कर पाएंगे और पर्सनल फिटनेस गोल्स सेट कर पाएंगे.

Advertisement

एक्टिविटी ट्रैकर के लिहाज से इसमें स्टेप्स, डिस्टेंस, कैलोरी और स्लिप मौजूद है. साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है. इसमें कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है और ग्राहकों को डिजाइनर स्ट्रैप्स का भी विकल्प मिलेगा. इसके अलावा स्टैंडर्ड अलर्ट और नोटिफिकेशन पाने के लिए स्मार्टफोन्स के साथ भी सिंक किया जा सकता है.

Blink Go के संबंध में कंपनी ने कुछ और फीचर्स की भी जानकारी दी है. जैसे यूजर्स इससे वीकली स्लिप गोल्स सेट कर सकते हैं. बेडटाइम रिमाइंडर क्रिएट कर सकते हैं और उठने का टारगेट सेट सकते हैं. साथ ही इसमें मल्टी ट्रैकर सपोर्ट भी मौजूद है. इससे यूजर्स एक अकाउंट को बहुत सारे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.

इस डिवाइस को 22 जून से शुरू हो रहे मिंत्रा के एंड ऑफ रीजन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ये सेल 25 जून तक जारी रहेगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस दौरान खास कीमत पर सेल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement