Advertisement

टीवी पर नागिन बनने को तैयार हिना खान और सुरभि चंदना, ऐसी है चर्चा

नागिन 5 को लेकर वैसे तो कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खबरों के मुताबिक सीरियल में कौन नागिन बनने जा रहा है, ये साफ हो गया है. खबरों की माने तो नागिन 5 में एकता ने हिना खान और सुरभि चंदना को लेने का फैसला कर लिया है.

हिना खान और सुरभि चंदना हिना खान और सुरभि चंदना
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

एकता कपूर ने वैसे तो अपने टीवी करियर में कई बेहतरीन और हिट शोज बनाए हैं. लेकिन टीआरपी के मामले में उनको जबरदस्त सफलता मिली है नागिन के जरिए. ये वही सीरियल है जिसके एकता 4 पार्ट पहले ही बना चुकी हैं. अब नागिन 5 की भी तैयारी शुरू हो गई है. उसको लेकर भी फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सीरियल नागिन में नजए आएंगी हिना और सुरभि?

नागिन 5 को लेकर वैसे तो कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खबरों के मुताबिक सीरियल में कौन नागिन बनने जा रहा है, ये साफ हो गया है. खबरों की माने तो नागिन 5 में एकता ने हिना खान और सुरभि चंदना को लेने का फैसला कर लिया है. एकता चाहती हैं कि उनके इस हिट शो के साथ हिना और सुरभि इस बार जुड़ जाएं.

शो के मेकर्स की तरफ ये कहा जा रहा था कि उन्हें इस सीरियल के लिए फ्रेश और फेमस कलाकारों की तलाश थी. अब हिना और सुरभि के बाद ये तलाश खत्म होती दिखाई दे रही है क्योंकि दोनों ही कलाकार ना सिर्फ फेमस हैं बल्कि अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवा चुके हैं. ऐसे में अगर हिना और सुरभि इस शो के साथ जुड़ते हैं तो उसका हिट होना लाजिमी हो जाएगा.

Advertisement

माहिरा को इम्प्रेस करने के लिए पारस बने शेफ, दोनों के बीच पक रहा है कुछ?

तुझसे है राबता के अथर्व ने छोड़ा शो, कर रहे हैं बिग बॉस जाने की तैयारी

नागिन के पिछले सीजनों में निया शर्मा, मोनी रॉय, अनीता हंसदानी भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं. अब इस सीरियल में हिना और सुरभि भी अपनी किस्तम आजमाती नजर आ सकती हैं. दोनों ही कलाकारों ने पहले भी एकता संग काम किया है, ऐसे में सभी की उम्मीदे शो से काफी ज्यादा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement