Advertisement

क्या इस हफ्ते नच बलिए 9 से बाहर हो जाएंगे प्रिंस नरूला-युविका चौधरी?

नच बलिए 9 इस बार काफी दिलचस्प और ट्विस्ट से भरा होने वाला है. शो में इस बार डबल एलिमिनेशन होगा. डबल एलिमिनेशन में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा, सौरभ और रिद्धिमा जैन के नाम सामने आ रहे हैं.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

नच बलिए 9 इस बार काफी दिलचस्प और ट्विस्ट से भरा होने वाला है. शो में इस बार डबल एलिमिनेशन होगा. डबल एलिमिनेशन में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा, सौरभ और रिद्धिमा जैन  के नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए ये हफ्ता काफी सरप्राइजिंग और शॉकिंग होने वाला है.

प्रिंंस और युविका देंगे शानदार परफॉर्मेंस

Advertisement

दरअसल, शो में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इस हफ्ते शानदार परफॉर्मेंस देंगे. लेकिन दोनों उस वक्त शॉक्ड हो जाते हैं जब जजेस रवीना टंडन और अहमद खान ये कहते हैं कि शो में इस बार एक और ट्विस्ट है. वे कहते हैं कि दो एलिमिनेशन के अलावा सीरियल में एक और एलिमिनेशन होगा और वो है प्रिंस-युविका का.

प्रिंस-युविका को मिलेगा जबरदस्त सरप्राइज

प्रिंस और युविका रिएक्ट करते उससे पहले ही होस्ट मनीष पॉल दोनों की जर्नी की वीडियो चलाने के लिए कहते हैं. वीडियो का इंतजार करते-करते प्रिंस और युविका अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं. लेकिन दोनों तब सरप्राइज हो जाते हैं जब स्क्रीन पर उनकी फोटोज के साथ चलता है हैप्पी एनिवर्सरी. इसके बाद सभी उन्हें विश करते हैं.

क्यों शॉक्ड हो गईं युविका?

इस प्रैंक पर युविका कहती हैं- मैं बहुत शॉक्ड हो गई थी जब मैंने सुना कि मैं एलिमिनेट हो रही हूं. मैंने सोचा भी नहीं था कि ये सब प्रैंक था. लेकिन इस सरप्राइज से मैं बहुत खुश हूं. ये हमारी पहली एनिवर्सरी है. शो में प्रिंस और युविका के साथ इस हफ्ते बड़ा प्रैंक होने जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement