Advertisement

मानवाधिकार आयोग जामिया का करेगा दौरा, छात्रों और गवाहों से लेंगे बयान

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा है कि मानवाधिकार आयोग की टीम 14 जनवरी को यूनिवर्सिटी का दौरा करेगी.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया का दौरा करेगा मानवाधिकार आयोग (तस्वीर- @jmiofficial) जामिया मिल्लिया इस्लामिया का दौरा करेगा मानवाधिकार आयोग (तस्वीर- @jmiofficial)
aajtak.in
  • ,
  • 12 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया का दौरा करेगा मानवाधिकार आयोग
  • आयोग घायल छात्रों और गवाहों से करेगा पूछताछ, जुटाएगा सबूत

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा है कि मानवाधिकार आयोग की टीम 14 जनवरी को यूनिवर्सिटी का दौरा करेगी. इस दौरान टीम घायल छात्रों और गवाहों से बयान और सबूत लेगी. नजमा ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वे हमारे दृष्टिकोण से देखने की कोशिश करेंगे.'

Advertisement

दरअसल जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कैंपस में भी हंगामा हुआ था. कैंपस के छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने निर्दोष छात्रों पर लाठियां बरसाईं, आंसू गैस के गोले छोड़े, लाइब्रेरी और हॉस्टल के भीतर तोड़फोड़ भी की. हालांकि इन सभी दावों का पुलिस ने खंडन किया था और कहा था कि पुलिस पर पथराव हुआ था.

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) देश में लागू हो चुका है. जामिया के छात्र इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में नागरिकता कानून पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान थरूर ने कहा कि सीएए अलोकतांत्रिक और भेदभावपूर्ण है. यह भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा है.

जामिया और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में बेहद शर्मनाक बर्ताव किया गया. जामिया में पुलिस ने खुद हॉस्टल और लाइब्रेरी में तोड़फोड़ की. यहां कुछ लोगों को पुलिस ने घायल किया, कुछ लोग मर भी गए.  यह पुलिस का विरोध रोकने  का तरीका है. इसी तरीके से छात्रों से दुर्व्यवहार किया गया.

Advertisement

शशि थरूर ने कहा है कि हमारे देश में असंतोष बेहद कीमती है. यह समझना  बेहद जरूरी है कि छात्रों का समर्थन करना चाहिए. नागरिकता संशोधन अधिनियम की प्रकृति धार्मिक आधार पर भेदभाव करने की है. यह संविधान का उल्लंघन है.

दरअसल, देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी बीच जामिया में 15 दिसंबर 2019 को हिंसा देखने को मिली थी. इस दौरान पुलिस कैंपस में भी घुस आई थी. वहीं कई छात्र इस हिंसा में घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement