Advertisement

बधाई हो से टक्कर, पहले दिन इतना कमा सकती है अर्जुन कपूर की नमस्ते इंग्लैंड

2012 की फिल्म इश्कजादे के बाद ये दूसरा मौका है जब अर्जुन और परिणीति किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आ रहे हैं. नमस्ते इंग्लैंड एक लव स्टोरी है.

नमस्ते इंग्लैंड बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन नमस्ते इंग्लैंड बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर "नमस्ते इंग्लैंड" रिलीज हो चुकी है. 2012 की फिल्म "इश्कजादे" के बाद ये दूसरा मौका है जब अर्जुन और परिणीति किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आ रहे हैं. ये एक लव स्टोरी है. नमस्ते लंदन की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ रहे हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में गिरीश जौहर ने फिल्म के पहले दिन की कमाई का अनुमान लगाया है. गिरीश के मुताबिक- ''अर्जुन कपूर की स्टार पावर का फिल्म को फायदा मिलेगा. इसके साथ विपुल शाह भी एक अच्छे निर्देशक हैं. हो सकता है कि ये नमस्ते लंदन का सीक्वल हो. फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन के बारे में उन्होंने कहा कि ये 5-6 करोड़ तक रहेगा.''

Advertisement

विपुल अमृतलाल शाह, बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं. इन्होंने सिंह इज किंग, नमस्ते लंदन,फोर्स, फोर्स 2, लंदन ड्रीम्स, एक्शन रीप्ले जैसी फिल्में बनाई हैं. नमस्ते इग्लैंड को लेकर पहले खबरें थी कि इस फिल्म को अक्षय कुमार करेंगे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को लेकर विपुल ने यह फिल्म बनाई है.

Box Office: आयुष्मान की सबसे बड़ी फिल्म बनी बधाई हो, बनाया कमाई का ये रिकॉर्ड

नमस्ते इग्लैंड का बजट करीब 35 करोड़ है. इसे लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. इसके साथ 'बधाई हो' फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसकी वजह से अर्जुन की फिल्म की ओपनिंग और कमाई प्रभावित हो सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना की बॉक्स ऑफिस जंग में बाजी कौन मारता है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी पंजाब से शुरू होती है, जहां परम (अर्जुन कपूर) और जसमीत (परिणीति चोपड़ा) एक दूसरे से प्यार करते हुए शादी तो कर लेते हैं, लेकिन सपनों को पूरा करने के लिए जसमीत को लंदन जाना पड़ता है. जसमीत का पीछा करते हुए कबूतरबाजी के जरिए परम भी लंदन पहुंच जाता है. कहानी में कई मोड़ आते हैं. पंजाब और लंदन में अलग तरह के स्ट्रगल होते हैं और आखिरकार एक अंजाम मिलता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement