बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पिछले कुछ दिनों से कई नेता और अभिनेता शोक मनाने पहुंच रहे हैं. 14 जून को सुशांत ने मुंबई के अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके इस फैसले से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही साथ फैंस भी सकते में आ गए थे. इस घटना के बाद से ही सुशांत के पैतृक घर पर कई एक्टर्स और राजनेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर नाना पाटेकर ने भी सुशांत के घर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
दरअसल नाना पाटेकर बिहार में पटना के मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. नाना इस दौरान आर्मी की ड्रेस में नजर आए थे. उन्होंने इसके अलावा मोकामा के पास ही स्थित गांव में हल भी चलाया था और कई फैंस से मुलाकात भी की थी. नाना पाटेकर इसके बाद सुशांत के पैतृक घर पटना के राजीव नगर पहुंचे और परिवार के साथ अपनी संवेदना जताई.
कई राजनेताओं ने की थी सुशांत के परिवार से मुलाकात
बता दें कि राजीव नगर में स्थित सुशांत की फैमिली से मिलने के लिए सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी पहुंची थीं. इस दौरान वे काफी इमोशनल नजर आई थीं. अंकिता के अलावा आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने सुशांत के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की थी. राजनेता सुशील कुमार मोदी भी पिछले दिनों सुशांत के परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे थे. इसके अलावा फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी, एक्टर पवन सिंह, एक्टर खेसारी लाल यादव, एक्टर राकेश मिश्रा, सिंगर-एक्टर अक्षरा सिंह ने भी सुशांत के परिवार से मुलाकात की थी.
aajtak.in