
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार और झारखंड के बीजेपी सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात की. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहे. इस बैठक में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के सांसद भी रहे. बिहार में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन से बनी सरकार के बाद ये पहली बार है कि पीएम बिहार के सांसदों से मिले. इससे पहले पीएम गुजरात, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं.
लगाई सांसदों को फटकार
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में सांसदों की अनुपस्थिति के कारण पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सांसदों से काफी नाराज चल रहे हैं. अमित शाह ने सांसदों को इसको लेकर चेतावनी भी दी थी. सूत्रों की मानें, तो शाह ने सांसदों से कहा कि ज़रा पीछे मुड़कर देखो कि कितने लोगों का टिकट काटकर आपको टिकट दिया गया था. शाह की फटकार के बाद संसदीय कार्य राज्यमंत्री एस एस अहलवालिया ने सभी सांसदों को प्रेजेंटेशन देकर समझाया कि व्हिप क्या होती है. इसका संसदीय प्रणाली में क्या महत्व है.
पहले भी हो चुकी है मीटिंग
इसी तरह की यूपी के सांसदों के साथ मीटिंग में पीएम ने सांसदों से पूछा था की कितने सांसद एलइडी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं, तब एक या दो सांसदो ने ही हाथ उठाकर कहा था कि वो LED बल्ब का इस्तेमाल करते हैं.
सांसदों को दी थी ये नसीहत
तब प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. साथ ही सांसदों को इलाके की जनता से जुड़ने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने को कहा था.