Advertisement

नगालैंड में पीएम मोदी ने कहा- भ्रष्टाचार विकास में बड़ी रुकावट

बीजेपी असम, अरूणाचल और मणिपुर में अपनी सरकारों के गठन के बाद बीजेपी नॉर्थ ईस्ट में अपने पांव और फैलाने की कोशिश कर रही है.

फाइल फोटो (PTI) फाइल फोटो (PTI)
मोहित ग्रोवर
  • मेघालय/नगालैंड,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नॉर्थ ईस्ट दौरे पर हैं. नगालैंड के ट्यूनसांग में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नगालैंड में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर दिखती है. हम सबका साथ सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं, इसी कारण लोग हमारी पार्टी और सरकार का समर्थन कर रहे हैं. नगालैंड के अलावा पीएम मोदी आज मेघालय में भी रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

मोदी ने कहा कि जो लोग बांटने और झगड़ा करवाने की राजनीति करते हैं, उनको आज इस रैली में आई भीड़ ने बड़ा तमाचा जड़ा है. नगा भाइयों ने हमेशा भारत के मान को बढ़ाया है.

पीएम ने कहा कि आज देश न्यू इंडिया के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, नगालैंड देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है. न्यू इंडिया के साथ ही न्यू नगालैंड के सपने को भी पूरा करना है. यहां नगालैंड के लोगों ने शांति का उदाहरण दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिर और मजबूत सरकार बने ताकि विकास के कामों को और भी तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है.

मोदी ने रैली में कहा कि विकास में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी रुकावट पैदा करता है. हमारे देश के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गरीब के पास सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है. हमें इस स्थिति को बदलना है. हमारी पार्टी की सरकार की कोशिश रहेगी कि आधुनिक तकनीक से माध्यम से इस कमी को दूर किया जाए. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए नई नीति बनाई है और एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर भी काम कर रही है. हमारी सरकार नगालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है. हमने अपने सभी मंत्रालय को आदेश दिया है कि वे अपने बजट का कम से कम 10 फीसदी नॉर्थ ईस्ट के विकास में ही खर्च करें.

बता दें कि दोनों राज्यों में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 3 फरवरी को नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे. बीते 18 फरवरी को त्रिपुरा में 59 सीटों पर वोट डाले गए थे, जिनमें कुल 76 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीजेपी असम, अरूणाचल और मणिपुर में अपनी सरकारों के गठन के बाद बीजेपी नॉर्थ ईस्ट में अपने पांव और फैलाने की कोशिश कर रही है.

मेघालय में बीजेपी को मौका

बता दें कि मेघालय की सत्ता पर आसीन कांग्रेस के लिए अपनी सत्ता बचाए रखने की बड़ी चुनौती है. BJP से लेकर नेशनल पीपुल्स पार्टी सहित अन्य क्षेत्रीय दल पूरी तरह से कमर कसकर चुनावी मुकाबले में उतर चुके हैं. सूबे में कांग्रेस संकट में है, उनके कई विधायकों ने पिछले दिनों पार्टी को अलविदा कहा है.

Advertisement

मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से कांग्रेस ने 29 पर जीत दर्ज की थी, तो वहीं यूडीपी ने 8,  निर्दलीय ने 13, एनसीपी ने 2 और अन्य ने 8 सीटें जीती थीं.

क्या कहता है नगालैंड का समीकरण?

नगालैंड की सत्ता पर नगा पीपुल फ्रंट और बीजेपी गठबंधन की साझा सरकार है. राज्य की सत्ता से कांग्रेस को 2003 में बेदखल करके नगा पीपुल फ्रंट ने यहां कब्जा किया था, उसके बाद से लगातार सत्ता में वो बनी हुई है. नगालैंड में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. पिछले 2013 के विधानसभा चुनाव में नगा पीपुल फ्रंट ने 45 सीटें जीती थीं. इसके अलावा 4 बीजेपी और 11 सीटें अन्य के खाते में हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement