Advertisement

सरकार ने हथियार बनाने वाली कंपनियों से कहा- कम समय में ज्यादा सप्लाई के लिए तैयार रहें

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मोदी सरकार ने हथियार मुहैया करवाने वालों से तैयार रहने को कहा है. उनसे कहा गया है कि उन्हें कम समय में हथियार का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर वक्त तैयार रहना होगा.

मोदी सरकार मोदी सरकार
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मोदी सरकार ने हथियार मुहैया करवाने वालों से तैयार रहने को कहा है. उनसे कहा गया है कि उन्हें कम समय में हथियार का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर वक्त तैयार रहना होगा.

अंग्रेजी अखबार 'द इकॉनोमिक टाइम्स' के अनुसार पिछले कुछ दिनों में सरकार की ओर से सशस्त्र बलों की क्षमता का आकलन भी जारी है.

Advertisement

हाल ही में हथियारों की आपूर्ति करने वाले भारत के बड़े व्यापारियों से संपर्क साधा गया है. उनसे कहा गया है कि जरूरत के वक्त अतिरिक्त हथियार सप्लाई करने के लिए तैयार रहें.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सर्जिकल स्ट्राइक से एक दिन पहले 28 सितंबर को कहा था कि मौजूदा हालात में देश की सुरक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए रक्षा बजट को बढ़ाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement