Advertisement

कांग्रेस ने भारतीयों की आस्था-संस्कृति को कभी मान नहीं दिया: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया. उन्होंने कांग्रेस पर उसकी नीति-रणनीति को लेकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

  • पीएम मोदी- हमारी नदियों से हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान जाता रहा
  • पीएम मोदी- कांग्रेस की गलत नीति का भुगतान किसानों को करना पड़ा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा के ऐलनाबाद और रेवाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने प्रदेश की खट्टर सरकार की जमकर तारीफ करते हुए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने का आह्वान किया, साथ ही कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों जमकर निशाना साधा.

Advertisement

सिरसा को असाधारण और र्मजोशी से भरे लोगों का घर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए लोगों को बांटना, उनका फायदा उठाना, कांग्रेस और उसके जैसे दलों की पुरानी आदत रही है. इन लोगों ने हरियाणा के साथ भी यही किया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही सूबे की सत्ता पर काबिज रहे अन्य क्षेत्रीय दलों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी को जमीन चाहिए तो हरियाणा से, कांग्रेस के किसी को जमीन का ठेका चाहिए तो हरियाणा से. कांग्रेस के किसी दामाद को जमीन चाहिए तो वह भी हरियाणा से. पीएम ने कहा कि हमारे हरियाणा को, किसानों को, जिन्होंने अपने पसीने से सींचकर इस जमीन को सुजलाम् सुफलाम् बनाया, उसे कांग्रेस और अन्य शासकों ने अपना चारागाह बना लिया.

Advertisement

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में जो बंटवारे की रेखा खींचने के लिए जिम्मेदार थे, क्या उनको ये ख्याल नहीं था कि सिर्फ 4 किलोमीटर के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए? इसके बाद भी 70 सालों में क्या इस दूरी को मिटाने के प्रयास कांग्रेस की सरकार को नहीं करने चाहिए थे? पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया.

किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति का भुगतान हरियाणा के किसान ने भी किया है. हमारे हक का पानी हमारे काम आ सके, इसके लिए 70 सालों में कोई सार्थक कदम ही नहीं उठाया गया. हमारी नदियों से हमारे हिस्से का पानी बहकर पाकिस्तान चला जाता रहा और सरकारें देखती रहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में सिंचाई की सुविधा में व्यापक सुधार हुआ है. लेकिन आने वाले 5 वर्षों में हम हरियाणा को, भारत को, सूखा मुक्त, जल युक्त, बनाने के लिए निकल चुके हैं. भाजपा की सरकार खेती और किसानी से जुड़ी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है.

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को सिद्ध करने के लिए हम निकले हैं. इसके लिए एक साथ कई स्तरों पर काम किया जा रहा है.

Advertisement

गुरु नानक देव का भी किया जिक्र

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तय किया है कि तरन तारन के पास कपूरथला से गोविंदवाल साहिब तक बने नए राष्ट्रीय राजमार्ग को अब 'गुरु नानक देव जी मार्ग' के नाम से जाना जाएगा.

पीएम मोदी ने सिरसा में कहा कि हमारे गुरु नानक देव- करतारपुर साहिब और हमारे पवित्र स्थान के बीच की दूरी और बाधाएं अब खत्म हो जाएगी. 70 साल तक दूरबीन के जरिए इसे देखने की लाचारी अब खत्म हो रही है.

रेवाड़ी को याद दिलाई 2013 की रैली

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद 15 सितंबर 2015 को रेवाड़ी में हुई रैली याद दिलाई और बाजरे की रोटी के साथ छांछ का भी जिक्र किया. उन्होंने सैनिकों को साधने की कोशिश करते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन, नेशनल वार मेमोरियल, पुलिस मेमोरियल का वादा निभाया. आधुनिक पनडुब्बी से लेकर राफेल तक सेना में शामिल कर सेनाओं को सशक्त बनाया. सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट दी. पीएम मोदी ने आतंकवाद और पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आज आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जा रहा है. आतंकवाद को पालने वाले अन्य देशों के सामने आंसू बहा रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस की सरकारों में नहीं था दम

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस की सरकारों में दम नहीं था. उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता थी, कश्मीर की नहीं. कांग्रेस पर कश्मीर के लोंगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकारें अलगाववादियों, आतंकवादियों के सामने कांपती थीं. उन्होंने केवल एक परिवार की सेवा की. उन्होंने कहा कि सन 1964 में जब संसद में अनुच्छेद 370 हटाने की मांग उठी, कांग्रेस के नेताओं ने हाथ जोड़कर एक साल में हटाने का वादा किया था. संसद में किया गया वादा भी नहीं निभाया. प्रधानमंत्री ने कश्मीर की सूफी परंपरा का जिक्र करने के साथ कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का भी उल्लेख किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement