Advertisement

NPR पर पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा, कहा- वोट बैंक के लिए हो रहा विरोध

पीएम मोदी ने कहा, मेरा मानना है कि सरकार के पास इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कोई शख्स और उसके पिता कौन-सी भाषा बोलते हैं. यह तब है कि जब गुजरात ओड़िया स्कूल खोल सकता है. पहले यहां कोई प्रवास नहीं था. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक के लिए NPR का विरोध कर रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ये शासन के मामले हैं, गलत जानकारी न फैलाएं (ANI) प्रधानमंत्री ने कहा, ये शासन के मामले हैं, गलत जानकारी न फैलाएं (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

  • जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां हैं
  • 2010 में एनपीआर को लाने वाले आज विरोध में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का मुद्दा भी उठाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'जनगणना और एनपीआर सामान्य प्रशासनिक काम है. 2010 में NPR का संचालन करते समय आपको कोई समस्या नहीं हुई? ये शासन के मामले हैं. गलत जानकारी न फैलाएं.'

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा मानना है कि सरकार के पास इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कोई शख्स और उसके पिता कौन-सी भाषा बोलते हैं. यह तब है कि जब गुजरात ओडिया स्कूल खोल सकता है. पहले यहां कोई प्रवास नहीं था.' पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक के लिए NPR का विरोध कर रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में पीएम मोदी ने गिनाया- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार क्या-क्या हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां हैं जो देश में पहले भी होती रही हैं. लेकिन जब वोटबैंक राजनीति की मजबूरी हो, तो खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले, आज लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी इस देश के राष्ट्र निर्माताओं को भी वोटबैंक की राजनीति के कारण भूलने लगे हैं, ये चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कहा कि हमारे पास आपके एनपीआर का रिकॉर्ड है. हमलोग 2014 से यहां हैं. क्या हमने कोई मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आपके 2010 के एनपीआर के आधार पर किसी को तंग नहीं किया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री ने मीडिया से इसे प्रचारित करने को कहा था. जब तक आप सत्ता से बाहर हुए करोड़ों लोगों के फोटो स्कैन किए जा चुके थे, बायोमीट्रिक शुरू हो चुका था. हमने आपके एनपीआर का इस्तेमाल गरीबों को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए की. लेकिन अपने तुच्छ राजनीतिक मकसद के लिए इसका विरोध कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि हम एनपीआर रिकॉर्ड को 2021 की जनगणना के साथ अपडेट करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: सिख दंगे...पेरिफेरल एक्सप्रेसवे...संसद से ऐसे दिल्ली चुनाव को साध गए पीएम मोदी

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, क्योंकि अब आप विपक्ष में हैं तो आपके ही द्वारा किया गया एनपीआर आपको बुरा लग रहा है. विकास और विभाजन में विपक्ष डंके की चोट पर विभाजन का रास्ता पकड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement