Advertisement

PM मोदी का NDA के लिए दिवाली मिलन समारोह, शिवसेना को भी न्यौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को एनडीए के सांसदों को डिनर देंगे. दिवाली मिलन के मौके पर इस डिनर का आयोजन किया गया है. इसमें शिवसेना के आला नेताओं को भी शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है.

एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को एनडीए के सांसदों को डिनर देंगे. दिवाली मिलन के मौके पर इस डिनर का आयोजन किया गया है. इसमें शिवसेना के आला नेताओं को भी शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है. PM मोदी ने मंत्रियों को डिनर पर बुलाया

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 20 अक्टूबर को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था. इस डिनर में मोदी सरकार में शिवसेना के प्रतिनिधि अनंत गीते भी शामिल हुए.

Advertisement

पीएम मोदी की इस कोशिश को मंत्रिमंडल या फिर एनडीए सांसदों से सीधे संवाद बनाने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल के दिनों में यह पहला मौका है जब पीएम ने दीपावली के मौके के पहले अपनी कैबिनेट फिर उसके बाद अपने गठबंधन के साथियों के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया हो.

मोदी चाहते हैं कि संवाद बना रहे.  इन मिलन समारोह में उनका जोर अनौपचारिक बातों पर रहता है. राजनीति से इतर दुख-सुख पर चर्चा हो. पीएम बनने के बाद भी उन्होंने हर राज्य के बीजेपी सांसदों के साथ नाश्ते पर मुलाकात की थी.

दूसरी तरफ पीएम के दिवाली मिलन समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होते हैं, तो दोनों पार्टियों के रिश्ते में हाल के दिनों में आई तल्खी के बीच यह पहली मुलाकात होगी. शायद इस मुलाकात से एक बार फिर दोस्ती की नई इबारत लिखी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement