Advertisement

अमेरिका यात्रा के दौरान Facebook हेडक्वार्टर जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आगामी अमेरिका दौरे के दौरान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के हेडक्वार्टर भी जाएंगे. रविवार को फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस ओर खुद एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया. जकरबर्ग ने लिखा कि पीएम इस दौरान वहां लोगों के सवाल का जवाब भी देंगे.

मार्क जकरबर्ग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्क जकरबर्ग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आगामी अमेरिका दौरे के दौरान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के हेडक्वार्टर भी जाएंगे. रविवार को फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस ओर खुद एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया. जकरबर्ग ने लिखा कि पीएम इस दौरान वहां लोगों के सवाल का जवाब भी देंगे.

फेसबुक पर जकरबर्ग ने प्रधानमंत्री से साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं यह ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी इस महीने फेसबुक हेडक्वार्टर आएंगे. वह वहां मुलाकात के अलावा लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे. पीएम मोदी और मैं इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि हम साथ कैसे काम करें ताकि सोशल और इकोनॉमिक चैलेंज को दूर किया जा सके.' जकरबर्ग ने अपने एफबी पेज पर मोदी से पूछने के लिए लोगों से सवाल भी मांगे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क जा रहे हैं. मोदी 24 से 30 सितंबर तक अमेरिका में होंगे. 26 और 27 सितंबर को वह कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली जाएंगे. इसी दौरान वह फेसबुक के ऑफिस भी जाएंगे. जकरबर्ग की पोस्ट के मुताबिक, पीएम 27 सितंबर को सुबह 9:30 एक इवेंट में हिस्सा लेंगे. इवेंट का लाइव वीडियो जकरबर्ग और पीएम मोदी के पोस्ट पर शेयर की जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर जकरबर्ग को इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद कहा है.

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के चीफ से भी मुलाकात
सिलिकॉन वैली में मोदी फेसबुक के अलावा टेक कंपनियों, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के चीफ से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि पिछले साल मार्क जकरबर्ग दिल्ली आए थे और इस दौरान प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी.

 

मोदी 70वें यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में शिरकत करने अमेरिका जा रहे हैं. 24 या 25 सितंबर को वह यूएन में भाषण दे सकते हैं. 28 सितंबर को वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे. ओबामा से मोदी की एक साल के अंदर यह तीसरी मुलाकात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement