Advertisement

बिहार में मोदी लहर की हवा निकालेगा जनता दल: लालू प्रसाद यादव

बिहार में विधानसभा चुनाव की दस्तक सुनाई दे रही है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी और नीतीश कुमार की जेडीयू के विलय को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. इस बीच, लालू यादव ने कहा है कि जनता दल एक बार फिर साथ आएगा. सभी दल मिलकर बीजेपी की राजनीति का पर्दाफाश करेंगे. मोदी लहर की हवा बिहार से ही निकलेगी.

aajtak.in
  • पटना,
  • 02 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव की दस्तक सुनाई दे रही है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी और नीतीश कुमार की जेडीयू के विलय को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. इस बीच, लालू यादव ने कहा है कि जनता दल एक बार फिर साथ आएगा. सभी दल मिलकर बीजेपी की राजनीति का पर्दाफाश करेंगे. मोदी लहर की हवा बिहार से ही निकलेगी.

Advertisement

बिहारः लालू-नीतीश के साथ जाएगी कांग्रेस!

आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में लालू यादव ने इतना तो साफ कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनेगा. उन्होंने कहा, 'हम साथ आएंगे. जब विलय होगा तब अध्यक्षों के अध्यक्ष का चुनाव होगा. सपा से मुलायम जी, जेडीयू से शरद जी और हम मिलकर नए अध्यक्ष को चुनेंगे. हम नई पार्टी के रूप में, नए संकल्प के साथ, मतभेदों को किनारा करते हुए एक साथ नजर आएंगे.'

बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी पूरे देश में धार्मिक उन्माद पैदा करने पर आमदा है. हिंदू और मुसलमानों को लड़ाया जा रहा है. जाति के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. हम पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते थे, अब खुद ही ऐसा कर रहे हैं. धर्म परिवर्तन के नाम पर बीजेपी एक्सपोज हो गई है. ये गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी है. ये तो बापू महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की सोच रहे हैं. हम सारे एजेंडे को ढेर कर देंगे.'

Advertisement

महागठबंधन पर लालू ने कहा, 'जनता दल परिवार जनता का दल है. इस गठबंधन का पुनर्जन्म होगा. इसमें ममता बनर्जी जैसे नेताओं को जोड़ेंगे. सभी राज्यों में जाकर बीजेपी का भंडाफोड़ कर देंगे.'

बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, 'यहां पर मोदी को महागठबंधन से चुनौती मिलेगी. झूठे वादे के दम पर केंद्र में सत्ता पा लिया, पर इस बार भंडाफोड़ हो जाएगा. ये सिर्फ बिहार का चुनाव नहीं है. इसके नतीजों की गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी. केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करेंगे और पांच साल पूरा होने से पहले इन्हें सत्ता से बदखल कर देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement