Advertisement

उदय से अलग होने के बाद टूटा नरगिस का दिल, काम से लिया एक महीने का ब्रेक!

फिल्म 'अजहर' में नजर आने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की तबीयत नासाज होने की वजह से वह यूएस के लिए रवाना हो गई हैं. हालांकि कि एक्टर उदय चोपड़ा से उनकी सगाई टूटना भी इसकी एक वजह हो सकती हैं.

नरगिस फाखरी नरगिस फाखरी
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी तबीयत नासाज होने की वजह से देश से बाहर हैं. उनके प्रवक्ता ने कहा है कि इसके पीछे एक्टर उदय चोपड़ा से उनकी सगाई टूटना या फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कतई नहीं है.

नरगिस का अचानक से फिल्म इंडस्ट्री यहां तक कि अपनी नई फिल्म 'अजहर' के प्रमोशन से भी गायब होने की वजह से अफवाहें उड़ाने वालों को और मसाला मिल गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि नरगिस एक्टर-फिल्म निर्माता उदय चोपड़ा के साथ अपनी शादी का ऐलान करने जा रही थीं, लेकिन उदय ने सगाई तोड़ दी.

Advertisement

ऐसी भी अफवाहें हैं कि तनावपूर्ण रिश्ते की वजह से उन्हें 'नर्वस ब्रेकडाउन' हो गया और वह अपनी आने फिल्मों के निर्माताओं को अधर में छोड़कर चली गईं. हालांकि नरगिस के प्रवक्ता ने कहा है कि ऐसा नहीं है.

प्रवक्ता की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'नरगिस ने पिछले एक साल से अधिक समय में एक वक्त में एक साथ तीन फिल्मों पर बहुत ज्यादा काम किया है. नरगिस को एक समय में एक फिल्म करने की आदत है और ये सब नरगिस के लिए कुछ ज्यादा ही हो गया है.'

ऐसा बताया जा रहा है कि वह 'अजहर' के प्रमोशन के समय से ही बीमार हैं. उन्हें कई चोटें लगी हुई हैं. इन तमाम दिक्कतों और थकान के चलते उन्हें प्रमोशन के वक्त से ही करीब 101 डिग्री बुखार था.

Advertisement

प्रवक्ता ने भी कहा, 'उनकी बॉलीवुड को छोड़ने की कोई योजना नहीं है और अपनी फिल्म 'बैंजो' की शूटिंग के लिए वह जून के दूसरे हफ्ते में लौटेंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement