Advertisement

NASA ने एलियंस को हिंदी में कहा- नमस्कार!

अमेरिकी संस्थान नासा ने दूसरे ग्रहों के संभावित जीवों के लिए अंतरिक्ष में कुछ संदेश भेजे हैं. दिलचस्प बात यह है कि नासा की ओर से साउंड क्लाउड पर जो ऑडियो भेजे गए हैं, उनमें हिंदी में अभि‍वादन भी शामिल है. यानी अगर कहीं एलियंस हैं और वह इसे सुनते हैं तो उन्हें पृथ्वी वासियों की ओर से हिंदी में 'पृथ्वी के वासियों की ओर से नमस्कार' सुनाई देगा.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

अमेरिकी संस्थान नासा ने दूसरे ग्रहों के संभावित जीवों के लिए अंतरिक्ष में कुछ संदेश भेजे हैं. दिलचस्प बात यह है कि नासा की ओर से साउंड क्लाउड पर जो ऑडियो भेजे गए हैं, उनमें हिंदी में अभि‍वादन भी शामिल है. यानी अगर कहीं एलियंस हैं और वह इसे सुनते हैं तो उन्हें पृथ्वी वासियों की ओर से हिंदी में 'पृथ्वी के वासियों की ओर से नमस्कार' सुनाई देगा.

Advertisement

असल में नासा ने 1977 में लॉन्च एक स्पेसक्राफ्ट के जरिए पृथ्वी की कई सारी आवाजों को साउंड क्लाउड पर अपलोड कर अंतरिक्ष में भेजा है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य दूसरी भाषाओं के आलवा हमारे दैनिक जीवन और प्रकृति से जुड़ी कई तरह की आवाजों को शामिल किया गया है. इसमें बारिश की आवाज से लेकर एक मां और बच्चे की आवाज, दिल की धड़कन, पत्थर के औजार से निकलने वाली आवाज शामिल है.

55 भाषाओं का इस्तेमाल
इस तरह के ध्वनि संदेश भेजने के पीछे वै‍ज्ञानिकों का तर्क है कि यदि अं‍तरिक्ष में कहीं एलियंस जैसा कुछ है तो बहुत संभव है कि वह इन आवाजों को सुनकर प्रतिक्रिया देंगे. बताया जाता है कि साउंड क्लाउड पर अपलोड किए गए ध्वनि संदेश में दुनियाभर की 55 भाषाओं में अभि‍वादन को रिकॉर्ड किया गया है. इनमें हिंदी के अलावा माराठी और बंगाली शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement