Advertisement

कचरे से पैसे कमा रहा है ये शख्स, ऐसे शुरू किया बिजनेस

बेंगलुरु का ये शख्स कचरे के बिजनेस से ऐसे कर रहा है मोटी कमाई.

Naveen Mariyan Naveen Mariyan
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

क्या आपने कभी सोचा है जिस कूड़े को हम और आप फेंक देते हैं उससे भी पैसा कमाया जा सकता है. आज एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने कचरे से पैसे कमाना शुरू किया.

बेंगलुरु के रहने वाले नवीन मरियन अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने रीसाइकलिंग बिजनेस को चुना काम करना शुरू किया. नवीन का मानना था कि जिस कूड़े-कचरे को लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं उससे भी पैसा कमाया जा सकता है.

Advertisement

वॉचमैन के बेटे ने किया कमाल, GATE 2018 परीक्षा में टॉप-50 में बनाई जगह

बता दें, नवीन मरियन ने अपने करियर की शुरूआत होटल इंडस्ट्री में बतौर शेफ से की थी. 2013 में उन्होंने अपनी खुद की केटरिंग सर्विस (प्लेट अप) शुरू की और कॉर्पोरेट इवेंट्स का कॉन्ट्रैक्ट लेने लगे. पर उनका ये बिजनेस ज्यादा समय तक चल नहीं पाया. जिसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि नया बिजनेस शुरू किया.

ऐसे शुरू किया बिजनेस

रीसाइकलिंग बिजनेस शुरू करने के लिए उन्होंने 'खाली बॉटल' के नाम से एक वेबसाइट बनाई. जहां पर ग्राहक (कोई व्यक्ति या कॉर्पोरेट हाउस) अपने पते से रीसाइकलिंग के लिए कूड़ा-कचरा आदि जमा करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

रिक्शा चलाकर जुटाए पैसे, फिर बच्चों के लिए बनवाए 9 स्कूल

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 'खाली बॉटल' के पास उन लोगों के कॉल और मैसेज आते हैं. फिर उनकी टीम ग्राहकों के पते से कूड़ा-कचरा इकट्ठा करके लाती है. बता दें, टीम के पास वेइंग मशीन होती है और वे एक प्रोफेशनल ड्रेस कोड में होते हैं. इसके बाद संबद्ध और प्रमाणित रीसाइकलिंग प्लांट को यह माल भेज दिया जाता है.

Advertisement

इंटरनेशनल बेंचमार्क टेस्ट: 13 साल की लड़की ने किया टॉप, मिला ये इनाम

वहीं कूड़ा घर से ले जाने के लिअ ग्राहक पेमेंट करते हैं जिसके लिए कई विकल्प दिए गए है. आपको बता दें टीम खाली बोतल सिर्फ सूखा कूड़ा ही जमा करती है. इसी के साथ नवीन कहते है इस बिजनेस से उन्हें फायदा तो हो ही रहा है साथ शहर की गंदगी भी साफ हो रही है. बता दें, खाली बॉटल के पास फिलहाल 15 कर्मचारियों की टीम है, जिसमें इंजीनियर्स से लेकर ड्राइवर तक सभी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement