Advertisement

कांग्रेस ने दिया सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर

आवाज-ए-पंजाब नाम से फ्रंट बनाने वाले सिद्धू को हर हाल में अपने साथ करने की कोशिश में यह ऑफर दिया है. इसके अलावा सिद्धू की फ्रंट को 13 विधानसभा सीट भी दी जाएगी.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

कांग्रेस की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने की स्थिति में डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया गया है. कांग्रेस ने बीजेपी के पूर्व नेता और अब आवाज-ए-पंजाब नाम से फ्रंट बनाने वाले सिद्धू को हर हाल में अपने साथ करने की कोशिश में यह ऑफर दिया है. कांग्रेस सिद्धू के फ्रंट को 13 विधानसभा सीट भी दे सकती है.

Advertisement

हालांकि, सिद्धू यह ऑफर स्वीकार करेंगे या नहीं, यह कुछ और बातों पर निर्भर करेगा. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह इस ऑफर से खुश नहीं माने जा रहे हैं. उनकी राय है कि आवाज-ए-पंजाब का कांग्रेस में विलय कर दिया जाए.

पंजाब चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस हर संभव कोशिश कर रही है. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस ने सिद्धू को बताया है कि वे चुनाव जीतने पर नंबर-2 का पद देना चाहते हैं. कांग्रेस के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement