Advertisement

ओबामा का निमंत्रण स्वीकार कर सकते हैं नवाज शरीफ: व्हाइट हाउस

अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. ओबामा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए अगले महीने उन्हें व्हाईट हाउस में आने का निमंत्रण दिया है.

पकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ पकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. ओबामा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए अगले महीने उन्हें व्हाइट हाउस में आने का निमंत्रण दिया है.

व्हाईट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, 'मेरा मानना है कि उन्होंने (शरीफ) निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.' अर्नेस्ट ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्लामाबाद को काफी कुछ करने की जरूरत है. वह ओबामा द्वारा शरीफ को 22 अक्तूबर के निमंत्रण के बारे में जवाब दे रहे थे.

Advertisement

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने पिछले हफ्ते इस्लामाबाद के दौरे में उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था. अर्नेस्ट ने कहा, 'मैंने औपचारिक रूप से इसे स्वीकार करने वाला बयान नहीं देखा, लेकिन यह सच है कि राईस ने अक्टूबर के अंत में व्हाईट हाउस का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया और हम दौरे को लेकर उत्सुक हैं.

सवालों के जवाब में अर्नेस्ट ने कहा कि राईस की पिछले हफ्ते पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई मुलाकात में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा संबंधों पर चर्चा हुई.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement