Advertisement

किसानों की मदद के लिए आगे आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फैन्स से किसानों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसानों की उन समस्याओं के बारे में जानकारी है, जिनका वे अक्सर सामना करते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फैन्स से किसानों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसानों की उन समस्याओं के बारे में जानकारी है, जिनका वे अक्सर सामना करते हैं.

'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन ने लोगों से देशभर के किसानों की मदद के लिए उनके साथ जुड़ने और अधिक से अधिक डोनेट करने की अपील की है. नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं किसान का बेटा हूं और मुझे पता है कि वे कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं. यही वजह है कि मैं 'सीड द राइज' को सपोर्ट कर रहा हूं. मेरे साथ जुड़िए और देश के किसानों की मदद कीजिये.'

Advertisement
'सीड द राइज' देशभर में किसानों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने की मुहिम है. इस पहल के बारे में नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया और इस अभि‍यान की एक वीडियो में देशवासियों से किसानों की मदद करने की अपील की. उन्होंने लिखा, 'मौसम और हमारी उदासीनता की मार झेल रहे ये पुरुष और महिलाएं (किसान) हर दिन मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हैं. लेकिन अब और नहीं. हम साथ मिलकर अनुदान के जरिए उनके जीवन की मुश्किलों को कम कर सकते हैं. इसलिए आइए, इस अभियान से जुड़कर किसानों की मदद करें.'

नवाजुद्दीन का नाम चाहे ही आज बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में लिया जाता हो लेकिन आज भी उन्हें जब भी भुरसत के पल मिलते हैं वह अपने गांव जाकर अपने खेतों में काम करते हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement