Advertisement

नवाजुद्दीन की दो साल पहले बन चुकी फिल्म 'माउंटेन मैन' अगस्त में होगी रिलीज

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लगभग 2 साल पहले बन चुकी फिल्म 'माउंटेन मैन' आखिरकार इसी साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन लीड रोल में नजर आएंगे.

Nawazuddin siddiqui Nawazuddin siddiqui
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लगभग 2 साल पहले बन चुकी फिल्म 'माउंटेन मैन' आखिरकार इसी साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन लीड रोल में नजर आएंगे.

अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक, इस फिल्म को देरी से रिलीज करने का कारण यह है कि फिल्मकार धनंजय कपूर ने इस फिल्म के निर्देशक केतन मेहता के खिलाफ केस दर्ज किया था की पहले वो खुद ये फिल्म बनाने वाले थे लेकिन कोर्ट ने धनंजय की दलील को गलत ठहराया है और अब केतन मेहता इस फिल्म को रिलीज करने को तैयार हैं. वायकॉम मोशन पिक्चर्स इसी साल अगस्त के महीने में 'माउंटेन मैन' को रिलीज करेंगे.

Advertisement

फिल्म 'माउंटेन मैन' कहानी है दशरथ मांझी की जिसने अपनी पत्नी की मौत के बाद एक पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया था. दरअसल दशरथ मांझी की पत्नी का इलाज के अभाव में देहांत हो गया था और अस्पताल उनके घर से 75 किलोमीटर की दूरी पर था जहां तक पहुंचने के लिए पूरे पहाड़ को पार करना पड़ता था. दशरथ मांझी ने 22 साल का समय लगाकर पूरे पहाड़ के बीच से रास्ता बनाया. नवाजुद्दीन के फैन्स को उनकी इस अनोखी कहानी पर बेस्ड फिल्म के लिए अगस्त तक इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement