Advertisement

मराठा आरक्षण पर सांसद भोसले बोले- नक्सली आंदोलन बनने पर न करें मजबूर

उदयनराजे भोसले ने कहा कि एक सांसद और विधायक के ऊपर उनके वोटर टूट पड़े तो क्या हालत होगी. आप इस स्थिति से निपट नहीं सकते. अगर न्याय नहीं मिला तो आदमी किसी भी हद तक जा सकता है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज खेळकर /दीपक कुमार
  • मुंबई,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:38 AM IST

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज के 13 वे वंशज और सांसद उदयनराजे भोसले ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर आरक्षण पर सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो यह नक्सली आंदोलन बन सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी सांसदों, विधायकों समेत न्याय व्यवस्था और प्रशासन के लोगों को एकजुट होकर आरक्षण पर जल्द फैसला लेने की आवश्यकता है.

Advertisement

दरअसल, उदयनराजे भोसले ने रविवार को मराठा आरक्षण परिषद् का आयोजन किया था. आंदोलन की अगली दिशा क्या होगी, इसपर इस परिषद् में चर्चा हुई. इस दौरान भोसले ने 9 अगस्त को आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह विवादित बयान दिया.

सातारा से एनसीपी के सांसद  भोसले ने कहा , "लोगों ने सरकार को चुन कर भेजा है. उनकी सरकार से अपेक्षाएं है. न्याय नहीं मिलने के कारण उन्होंने अगर कानून हाथ मे लिया तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार से अपील करता हूं, नक्सली आंदोलन पैदा मत करें. नक्सली आंदोलन होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा."

उदयनराजे भोसले ने आगे कहा कि आंदोलन कर रहे लोगों की मांग पूरी करने की सरकार की जिम्मेदारी है. हर मुद्दे पर राजनीति ना करे. मैं सभी राजनेताओं, न्याय व्यवस्था के लोगों से अपील करता हूं कि एकजुट होकर जल्द रास्ता निकाले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement