Advertisement

नक्सलियों ने 20 वाहनों में लगाई आग

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने लौह अयस्क की खदान में हमला कर 20 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.

वाहनों में लगाई आग वाहनों में लगाई आग
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:03 AM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने लौह अयस्क की खदान में हमला कर 20 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.

लौह अयस्क की खदानों में हमला
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जिले के दुर्गकांदेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाहालद्दी गांव स्थित लौह अयस्क की खदानों में हमला किया और वहां काम कर रहे मजदूरों तथा वाहन चालकों को भगा दिया. बाद में नक्सलियों ने 20 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी.

Advertisement

घटना को अंजाम दे नक्सली फरार
मीणा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब घटना की जानकारी पुलिस दल को मिली, तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया.

नक्सली पहले भी कर चुके हैं हमला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने 13 ट्रकों और छह पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पिछले माह नक्सलियों ने चारगांव खदान क्षेत्र में हमला कर 26 वाहनों में आग लगा दी थी.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement