Advertisement

प्रफुल्ल पटेल पहुंचे ED दफ्तर, इकबाल मिर्ची से जुड़े केस में पूछताछ

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंच गए हैं. आरोप है कि इकबाल मिर्ची के सीजे हाउस में प्रफुल्ल पटेल के दो फ्लैट हैं.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (फोटो-एएनआई) एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (फोटो-एएनआई)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

  • प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे प्रफुल्ल पटेल
  • इकबाल मिर्ची के साथ जमीन सौदे को लेकर पूछताछ

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंच गए हैं. प्रफुल्ल पटेल से कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची के साथ कथित जमीन सौदे को लेकर पूछताछ की जाएगी. आरोप है कि इकबाल मिर्ची के सीजे हाउस में प्रफुल्ल पटेल के दो फ्लैट हैं.

Advertisement

दरअसल, इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच कथित लैंड डील को लेकर जांच हो रही है. ईडी का आरोप है कि पटेल के परिवार की तरफ से प्रमोटेड कंपनी और इकबाल मिर्ची के बीच डील हुई थी. आरोप है कि इस डील के जरिए मिलेनियम डिवेलपर्स को मिर्ची का वर्ली स्थित प्‍लॉट दिया गया था. प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शियल और रेजिडेंशल इमारत बनाई है.

वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने रंजीत बिंद्रा को हिरासत में लिया था. रंजीत बिंद्रा पर आरोप है कि उसने भूमि सौदे में बिचौलिए का काम किया था. बता दें कि इकबाल मिर्ची की साल 2013 में मौत हो गई थी. ईडी ने कोर्ट में कहा कि वर्ली की संपत्तियां इकबाल मिर्ची की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2000 करोड़ रुपये हो सकती है.

इसका इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए की गई. इसकी शुरुआती डील 225 करोड़ की थी, जिसमें सनब्लिंक डेवलेपर्स और जॉय कंस्ट्रक्शन के साथ इकबाल मिर्ची का नाम शामिल है. इस मामले में बिंद्रा और हारून युसुफ ने इकबाल मिर्ची के सहयोगी की तरह खुद को पेश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement