Advertisement

एनडीएमसी होगी कैशलेस, 1 जनवरी से सभी भुगतान ऑनलाइन

एनडीएमसी इलाके में इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल ऐप्लिकेशन और चेक के जरिए पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे. साथ ही एनडीएमसी अपने एरिया में कई जगहों पर कियोस्क भी लगाएगी

एनडीएमसी होगी कैशलेस एनडीएमसी होगी कैशलेस
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस इंडिया के मुहिम को अब नईदिल्ली नगर निगम यानी की एनडीएमसी का भी साथ मिल रहा है. एक जनवरी से एनडीएमसी के तमाम चार्जेस और टैक्स का भुगतान कैशलेस के जरिये होगा. एनडीएमसी के मुताबिक काउंसिल के ज्यादातर भुगतान पहले ही ऑनलाइन होते रहे हैं लेकिन जो चार्जेस और टैक्स अभी भी नगदी के जरिए जमा किए जाते हैं, उनका भुगतान नए साल से ऑनलाइन होगा, इसके लिए कैशलेस भुगतान के लिए एनडीएमसी ने सिस्टम तैयार कर लिया है.

Advertisement

एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार के मुताबिक पहले ही एनडीएमसी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जारी है, ऐसे में एनडीएमसी का कैशलेस होना स्मार्ट सिटी की योजना को और बढ़ावा देगा. कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देते हुए लोगों को सहुलियत देने के लिए एनडीएमसी ने अपने विभाग और तमाम दूसरे भुगतान के लिए कई जगहों पर कैशलेस पेमेंट के तरीके अपनाने पर जोर दिया है.

सभी सुविधाएं मिलेगीं ऑनलाइन

एनडीएमसी इलाके में इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल ऐप्लिकेशन और चेक के जरिए पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे. साथ ही एनडीएमसी अपने एरिया में कई जगहों पर कियोस्क भी लगाएगी, जिसमें लोग ऑनलाइन जरिए से बिजली-पानी और दूसरे चार्ज भी जमा करा सकते हैं. सबसे पहले म्यूनिसिपल चार्जेस में कैशलेस मीडियम को लागू किया जाएगा जिसके बाद में पार्किंग चार्ज भी बिना कैश के वसूल करने की प्लानिंग काउंसिल ने की है. यहां तक की रेस्टोरेंट के लाइसेंस फीस, प्रॉपर्टी टैक्स की पेमेंट, नई दिल्ली में रहने वाले लोग के बिजली-पानी की पेमेंट और सभी तरह के एनडीएमसी से जुड़े हुए म्युनिसिपल चार्जेस कैशलेस मीडियम से दिए जाएंगे.

Advertisement

एनडीएमसी ने सभी डिपार्टमेंट को इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए निर्देश दे दिए हैं, 1 जनवरी 2017 से एनडीएमसी में कोई भी म्यूनिसिपल चार्ज, बिजली-पानी का बिल नकद रुपये से नहीं लिया जाएगा. लोगों की सुविधा के लिए कई जगहों पर कार्ड स्वाइप मशीनें भी लगाई जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement