Advertisement

NEET 2017: परीक्षा में बचा है सिर्फ एक महीना, करें ऐसे तैयारी...

नीट 2017 परीक्षा में सिर्फ एक महीने रह गए हैं. परीक्षा की तैयारी के लिए यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी कामयाबी लगभग तय होगी...

NEET 2017 examination   preparation tips NEET 2017 examination preparation tips

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 7 मई 2017 को आयोजित होने वाला है. इसमें शामिल होने वाले छात्रों के पास तैयारी के लिए एक महीने से भी कम दिन बचे हैं.

पिछले साल यह परीक्षा दो हिस्सों में हुई थी - NEET1 और NEET2, जिसमें फिजिक्स सबसे ट्रिकी सेक्शन था.

अच्‍छे रिज्‍यूमे के लिए जरूरी हैं ये बातें

इस साल 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जाहिर है प्रतिस्पर्धा ज्यादा है. ऐसे में आपकी कामयाबी सिर्फ और सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने परीक्षा की तैयारी कैसी की है और उसके लिए कैसी रणनीति तैयार की है.

Advertisement

हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे तैयारी में आपको मदद मिल सकती है.

जानें विदेश में पढ़ाई करना कैसे बनाता है आपको स्‍मार्ट

1. नोट्स बनाएं : आपको इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि क्लास में बनाए गए छोटे-छोटे नोट्स कितने मददगार होते हैं. अपने नोट्स की मदद से तैयारी करें. विषय पर आपकी पकड़ जल्दी मजबूत हो जाएगी.

2. सैम्पल पेपर सॉल्व करें : सैम्पल पेपर के जरिये आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि नीट में सवाल कैसे आएंगे. उनका पैटर्न कैसा होगा और कितने अंकों में विभावित रहते हैं सवाल. इसका एक फायदा यह भी होगा कि परीक्षा का पेपर आपके लिए नया नहीं होगा.

सफलता की बुलंदियों पर हैं तो ना करें ये काम

3.अपनी गलतियों और कमजोरियों को समय रहते सुधार लें : अगर आपको लगता है कि आप किसी जगह पर चूक जाते हैं या कोई आपकी कमजोरी है तो अभी आपके पास एक महीने का समय बचा हुआ है. इस दौरान आप अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं.

Advertisement

बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...

4. फिजिक्स पर ध्यान दें: पिछले साल फिजिक्स का पेपर सबसे ज्यादा ट्रिकी था और कैंडिडेट सबसे ज्यादा इसी से परेशान हुए. इसलिए हर दिन फिफिक्स के सवाल बनाएं और कम से कम हर दिन एक घंटा जरूर दें.

5. सेहत पर भी दें ध्यान: परीक्षा की तैयारियों में आप इस कदर न व्यस्त हो जाएं कि अपनी सेहत को ही भूल जाएं. परीक्षा में सफलता तभी हासिल होगी जब आप स्वस्थ होंगे. इसलिए खाना अच्छी तरह खाएं और पूरी नींद लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement