Advertisement

NEET 2017: यहां के छात्रों का RE-EXAM लेगा CBSE

सीबीएसई ने फैसला किया है कि इस प्रदेश के छात्र एक बार फिर से नीट परीक्षा दे पाएंगे. जानिए क्‍या है ये फैसला...

छात्रों को फिर मिलेगा मौका  छात्रों को फिर मिलेगा मौका

NEET 2017 का एग्‍जाम एक बार फिर खबरों में है. इस बार चर्चा है रि-एग्‍जाम की. खबरों के मुताबिक, सीबीएसई एक बार फिर तेलांगाना के वारांगल के छात्रों को परीक्षा देने का मौका देगा.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बाबत फैसला ले लिया है. बोर्ड सहमत हो गया है कि छात्रों का रि-एग्‍जाम लिया जाए.

Advertisement

बंगाल के स्कूलों में 10वीं तक बांग्ला सब्जेक्ट अनिवार्य

दरअसल, इस परीक्षा के बाद छात्रों ने शिकायत की थी कि उन्‍हें तेलुगु में प्रश्‍न-पत्र नहीं दिए गए थे, जबकि उन्‍होंने एग्‍जाम के लिए मीडियम के तौर पर तेलुगु का सेलेक्‍शन किया था.

25 मई को जारी होगा CBSE Class 12 का रिजल्ट

रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के NEET अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.और इस बार क्षेत्र से 230 छात्रों ने एग्‍जाम दिया था. जिनमें से 228 ने तेलुगु में एग्‍जाम देने के विकल्‍प को चुना था. अब ये रि-एग्‍जाम वारांगल के सेंट पीटर्स सेंट्रल पब्लिक स्‍कूल में आयोजित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement