Advertisement

जब SRK ने उड़ाया नील नितिन मुकेश का मजाक, एक्टर ने कहा ये मेरी बेइज्जती है

नील अपने बोलने की बारी का इंतजार करते हैं और उसके बाद शाहरुख को माकूल जवाब देते हुए कहते हैं- बहुत अच्छा सवाल है. शुक्रिया शाहरुख सर और सैफ सर लेकिन क्या मैं थोड़ा सा हक ले सकता हूं कुछ बोलने के लिए?

नील नितिन मुकेश नील नितिन मुकेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में चल रही बड़ी बहस के दौरान हाल ही में एक्टर रणवीर शौरी ने अपने सरनेम को लेकर बड़ी बात बोल दी है. एक फैन के साथ ट्विटर चैट में रणवीर शौरी ने ये खुलासा किया है कि उन्हें सरनेम की दिक्कत के चलते अच्छी फिल्में नहीं मिलती हैं. रणवीर के इस खुलासे के बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में शाहरुख खान और सैफ अली खान अवॉर्ड नाइट को होस्ट कर रहे हैं और इस दौरान शाहरुख खान ऑडियंस में बैठे नील नितिन मुकेश से कहते हैं कि मुझे तुमसे एक सवाल पूछना है. तुम्हारा नाम है नील नितिन मुकेश. भईया सरनेम कहां पर है? ये सारे के सारे तो सरनेम हैं. तुम्हारा कोई सरनेम क्यों नहीं है. हम सभी का है. शाहरुख की इस बात पर ऑडियंस में बैठे सभी लोग हंस पड़ते हैं.

नील अपने बोलने की बारी का इंतजार करते हैं और उसके बाद शाहरुख को माकूल जवाब देते हुए कहते हैं, "बहुत अच्छा सवाल है. शुक्रिया शाहरुख सर और सैफ सर लेकिन क्या मैं थोड़ा सा हक ले सकता हूं कुछ बोलने के लिए?" नील कहते हैं, "असल में मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एक बेइज्जती है. ये ठीक नहीं है."

Advertisement

नील ने खुद को थोड़ा सा संतुलित करते हुए कहा कि मुझे लगता है आपने ध्यान नहीं दिया कि मेरे पिता भी यहां बैठे हुए हैं. नील के इतना कहने पर सैफ उनसे माफी मांगते हुए सॉरी कह देते हैं लेकिन शाहरुख खान वहीं पर चुपचाप खड़े उन्हें देखते रहते हैं. नील कहते हैं, "मुझे लगता है कि आप दोनों के लिए इस तरह का सवाल करना बहुत घटिया बात है, हमेशा इस तरह से फिल्म सेट के पोडियम पर खड़े होकर मजाक बनाना."

सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, OTT रिलीज से गंवाया मौका?

जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां

खामोश हो गए शाहरुख खान

नील ऑडियंस में बैठे सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहते हैं कि मैं निजी तौर पर इसे एक बेइज्जती के तौर पर देखता हूं. मुझे लगता है कि आप दोनों को बस चुप हो जाना चाहिए. नील कहते हैं कि मुझे किसी सरनेम की जरूरत नहीं है. मैंने बहुत मेहनत की है जिसकी वजह से मैं यहां पर सबसे आगे की 10 लाइनों में बैठा हुआ हूं और मुझसे शाहरुख खान और सैफ अली खान द्वारा सवाल पूछा जा रहा है. नील ने कहा कि आप दोनों बस खामोश हो जाइए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement